ETV Bharat / city

शराब पर साध्वी का ज्ञान! सीमित मात्रा में औषधी है अल्कोहल, बैन किए जाने की मांग पर किया उमा भारती का समर्थन

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 7:41 PM IST

भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा (sadhvi pragya said on liquor) ठाकुर ने शराब पर कुछ और ही ज्ञान देती नजर आईं. उन्होंने शराबबंदी (pragya singh demand liquor ban in MP)का समर्थन किया है. इसके साथ ही नसीहत भी दी है कि अल्कोहल यदि कम मात्रा में होता है तो औषधि होता है, और यदि अधिक मात्रा में हो तो वह जहर हो जाता है.

sadhvi pragya said on liquor
प्रज्ञा सिंह ने कहा सीमित मात्रा में दवा की तरह है शराब

भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब को लेकर सियासत लगातार जारी है. जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी की बात कह रही हैं वहीं दूसरे बीजेपी नेता शराब बेचे जाने का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा (sadhvi pragya said on liquor) ठाकुर ने शराब पर कुछ और ही ज्ञान देती नजर आईं. उन्होंने शराबबंदी (pragya singh demand liquor ban in MP)का समर्थन किया है. इसके साथ ही नसीहत भी दी है कि अल्कोहल यदि कम मात्रा में होता है तो औषधि होता है, और यदि अधिक मात्रा में हो तो वह जहर हो जाता है.

प्रज्ञा सिंह ने कहा सीमित मात्रा में दवा की तरह है शराब
प्रज्ञा सिंह ने कहा सीमित मात्रा में दवा की तरह है शराब

शराब बंदी का किया समर्थन
शराबबन्दी का समर्थन करते हुए प्रज्ञा सिंह ने कहा कि शराबबंदी होना चाहिए. उन्होंने शराब को कलह का कारण बताते हुए कहा कि शराब से घर बिगड़ते हैं, तो वह कई लोग आत्महत्या कर लेते हैं, डिप्रेशन में जाते हैं महिलाओं की खिलाफ प्रताड़ना बढ़ती है इसलिए शराबबंदी होनी चाहिए. शराब सस्ती हो या महंगी हो यह मुद्दा नहीं है शराब की बिक्री प्रतिबंधित हो ये सबको समझना चाहिए.

  • भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अब बता रही है कि “शराब औषधि का काम करती है ,असीमित मात्रा में लेने से वो नुक़सान का काम करती है“

    सांसद जी के मुताबिक़ सीमित मात्रा में वो नुक़सान देह नही है , सबको समझना चाहिये।

    सांसद जी शराब का नही उसकी मात्रा का विरोध कर रही है। pic.twitter.com/GeBtDfhNvF

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के स्वास्थ्य को लेकर तो अब किसी को भी कोई सवाल खड़े करने का कोई हक़ नही…

    उन्होंने क्रिकेट , कबड्डी , बास्केटबॉल , गरबा खेलकर सारी अफ़वाहों को ख़त्म कर दिया है…. pic.twitter.com/HRBuBGrBwr

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पर भी बरसीं
शराब को लेकर कांग्रेस के लगाए जा रहे आरोपों पर भी प्रज्ञा सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी पर आरोप लगाने के लायक नहीं है. जब उनकी सरकार थी तो वे घर-घर शराब पहुंचाने की नीति बना रहे थे. कांग्रेस हमेशा अनैतिक काम करती रही है. बात करते थे कॉन्ग्रेस अनैतिक बातें करती रहती है.

कांग्रेस का तंज साध्वी शराब का नहीं उसकी मात्रा का विरोध कर रही हैं
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने साध्वी प्रज्ञा सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि सांसद जी शराब का नही उसकी मात्रा का विरोध कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी भाजपा प्रदेश को शराब के नशे में डुबाने में लगी हुई है. शराब सस्ती की जा रही है , माल , सुपर बाज़ार , एयरपोर्ट सभी जगह शराब बिक्री की जाएगी. सलूजा ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा राज में पियो मगर प्यार से, बस मदहोश रहो, ताकि भाजपा सरकार की सच्चाई ना जान सको.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.