ETV Bharat / city

भगवान राम ने आदिवासियों से ली रहन-सहन की प्रेरणा- नरेंद्र मोदी, जानिए pm के भाषण की बड़ी बातें

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 3:26 PM IST

जनजातीय गौरव सम्मेलन में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समुदाय में भगवान की तरह पूजे जाने वाले जननायक बिरसा मुंडा को याद किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने समुदाय के हित में कई अहम योजनाओं को भी लागू किया. जानिए पीएम के भाषण की बड़ी बातें

pm-narendra-modi-bhopal-visit-
जानिए pm के भाषण की बड़ी बातें

भोपाल। जनजातीय गौरव सम्मेलन में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समुदाय में भगवान की तरह पूजे जाने वाले जननायक बिरसा मुंडा को याद किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने समुदाय के हित में कई अहम योजनाओं को भी लागू किया. पीएम ने रानी कमलापति के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और कहा कि रानी कमलापति के बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता. आपको बताते हैं पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें.

  • आज जनजातीय समाज के लिए @ChouhanShivraj जी की सरकार ने कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया है। 'राशन आपके ग्राम 'योजना हो या फिर मध्यप्रदेश सिकलसेल मिशन, ये कार्यक्रम जनजाति समाज में स्वास्थ्य व पोषण को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे:PM श्री @narendramodi

    #जनजातीय_गौरव_दिवस pic.twitter.com/xFiIpku7mr

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

1- पीएम ने जनजातीय समुदाय में बढ़ती जागरूकता को लेकर समाज के प्रबुद्ध लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि एमपी में जनजातीय परिवार भी टीकाकरण के लिए आगे आए और सरकार के इस अभियान को सफल बनाया. मुझे खुशी है कि आदिवासियों में तेजी से टीकाककरण हो रहा है' 100 साल की सबसे बड़ी महामारी के लिए आदिवासियों ने टीका को लगवाया, ये देश के लिए गौरव की बात है

2- पीएम ने कहा मैने काफी वक्त आदिवासी समुदाय के बीच बिताया है. जनजातीय समुदाय से लोगों को काफी कुछ सीखने की जरूरत है. जनजातियों के योगदान को गौरव के साथ याद किया जा रहा है उन्हें सम्मान दिया जा रहा है. इस सम्मान के लिए मैं पूरी जनजाति का आभार मानता हूं.सालों से वंछित रखे गए आदिवासियों को बीजेपी सरकार पहली प्राथमिकता दे रही है

3- जब हम जनजातीय समाज का उन क्रान्तिकारियों का जिक्र करते हैं जिन्होंने बलिदान दिया, तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है. इनके बारे में देश को कभी बताया ही नहीं गया, ऐसा इसलिये किया क्योंकि उन्होंने खुद को वरीयता दी. पिछली सरकारों में आदिवासियों को नज़र अंदाज़ कर दिया गया.सुख सुविधाओं से आदिवासियों को वंचित रखा

4- पीएम ने कहा आदिवासी समुदाय से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भी आदिवासियों से रहन सहन की प्रेरणा ली.

5- पीएम ने अपने संबोधन में गोंड रानी कमलापति को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान को देश कभी भूल सकता. उन्होंने कहा कि भीलों के बलिदान को कभी भूला नहीं जा सकता , हम सब इनके ऋणी हैं. हम इन्हें उचित जगह देकर इन्हें सम्मानित कर सकते हैं.

6- आदिवासियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार 30 लाख आदिवासियों को स्कालरशिप दे रही है, आदिवासी इलाकों में 100 मेडिकल कालेज खोले गए हैं.

7-किसानों के खाते में हज़ारों रुपये पहुंच रहे हैं, तो आदिवासी किसानों के खाते में भी पहुंच रहे हैं.30 लाख परिवारों को नल से जल मिलना शुरू हो गया है, इनमें सबसे ज्यादा कनेक्शन आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचे. उन्होंने कहा कि पहले आदिवासी इलाको में सुविधाएं पहुंचने में बहुत दिक्कत होगी, ऐसे में आदिवासियों के इन इलाको को पिछड़ों का टैग लगा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.