ETV Bharat / city

बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में बढ़ाई ठिठुरन, राजधानी में बादल हटते ही गिरा तापमान

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 9:49 PM IST

Northern icy winds increase cold in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी दिनों में सर्दी अपने चरम पर होगी. उत्तर से आ रहीं बर्फीली हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

भोपाल: बादल और कोहरे के बाद बुधवार को चली बर्फीली हवाओं ने फिजा में ठंडक घोल दी. चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने ठिठुरन पैदा कर दी. सुबह से ही सर्द हवाओं के हालात बने और आसमान में बादल छाने के चलते रात का पारा तेजी से गिरने लगा है.बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया. आज सुबह से ही कोहरे का असर मंगलवार की अपेक्षा कम देखने को मिला. भोपाल में विजिबिलिटी 1000 मीटर तक रही.

क्या कह रहा मौसम विभाग

प्रदेश में तीन तरफ से बने सिस्टम कमजोर होने लगे हैं. मौसम वैज्ञानिक गुरुवार सुबह से ही मौसम साफ होने का अनुमान लगा रहे हैं, वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी दिनों में तापमान और नीचे गिरेगा, और ठंड अपने चरम पर होगी.

तापमान और तेजी से गिरने के आसार

बादल, बारिश और कोहरे के बाद अब मौसम में उत्तर की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं का असर दिखाई देने लगा है. पानी की चाल में अंतर आने लगा है. बीते 48 घंटों में रात पारा तेजी से 3.2 डिग्री गिरा है, जिससे सुबह-शाम तेज ठंड पड़ने लगी है. लोग अलाव की आंच का सहारा लेने को मजबूर हैं. गुरुवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है, जिसके बाद शीतलहर चल सकती है. साथ ही गुरुवार को कोहरा पड़ सकता है. चार दिन बाद कल दोपहर बाद से बादल साफ हो सकते हैं. हालांकि शीतलहर का असर रहेगा.

Northern icy winds increase cold in Madhya Pradesh
मौसम विभाग, भोपाल

उत्तर से आ रहीं बर्फीली हवाओं का असर

उत्तर दिशा से आ रहीं बर्फीली हवाओं और रात के पारे में गिरावट के कारण मध्य प्रदेश में तेज सर्दी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक पीके साहा का कहना है कि फिलहाल आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं, सभी सिस्टम कमजोर पड़ने लगे हैं, जिसके चलते प्रदेशभर में बहुत तेज सर्दी पड़ेगी. आगामी दिनों में शीतलहर चलने से सर्दी और तेज महसूस होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.