ETV Bharat / city

नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, कहा-'भाई की सरकार ने भाई को भेजा वनवास पर'

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 2:59 PM IST

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने सीएम कमलनाथ से चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए पैदल यात्रा निकाली. लक्ष्मण सिंह की इस यात्रा के जरिए बीजेपी लगातार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और सीएम कमलनाथ पर निशाना साध रही है.

narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री

भोपाल। कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह अपनी ही सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. लक्ष्मण सिंह ने उनके विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग करते हुए पैदल यात्रा निकाली. उनकी इस यात्रा को निशाना बनाकर बीजेपी कमलनाथ सरकार पर तंज कस रही है.

नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री


पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सतयुग में लक्ष्मण अपने भाई राम के लिए वनवास गए थे. लेकिन मध्य प्रदेश में इस बार लक्ष्मण को भाई के प्रभाव वाली सरकार ने वनवास भेज दिया है. जिन्हे संजीवनी बूटी देनी है, वही अपने भाई पर मारक शक्ति चला रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार के मंत्री कहते हैं सरकार पर्दे के पीछे से दिग्विजय सिंह ही चला रहे हैं. तो फिर वह कैसी सरकार चला रहे हैं जो अपने भाई की मांग को ही पूरा नहीं कर पा रहे हैं.


लक्ष्मण सिंह ने दिया था दिग्विजय सिंह के बंगले के सामने धरना
बता दें कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह लंबे समय से चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते वे एक बार अपने समर्थकों के साथ अपने भाई और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बंगले के सामने भी धरना दे चुके हैं. जबकि वे अपनी मांग सीएम कमलनाथ के सामने भी रख चुके हैं.


इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इस बारे में चर्चा कर चुके हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी कई बार चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग कर चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर लक्ष्मण सिंह ने चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए पैदल यात्रा निकाली है.

Intro:पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह हमेशा ही अपनी सरकार को घेरते हुए नजर आते हैं और हर बार की तरह बीजेपी लक्ष्मण सिंह का समर्थन करती नजर आती है दरअसल एक बार फिर चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर चाचौड़ा से भोपाल तक पैदल यात्रा कर रहे हैं लक्ष्मण सिंह किस पैदल यात्रा को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि एक समय लक्ष्मण भाई के कारण वनवास गये थे इस बार लक्ष्मण को भाई के प्रभाव वाली सरकार ने वनवास भेज दिया है....जिन्हे संजीवनी बूटी देनी है,वही मारक शक्ति चला रहा...Body:दरअसल चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से सरकार से बातचीत कर रहे हैं यही नहीं चाचा को जिला बनाने को लेकर वह अपने भाई और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बंगले के सामने भी धरना दे चुके हैं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इस बारे में चर्चा कर चुके हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी कई बार चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अब थक हार कर एक बार फिर वह जनता के साथ अब चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए चाचौड़ा से भोपाल तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं लक्ष्मण सिंह की पैदलयात्रा को लेकर बीजेपी ने उनका समर्थन किया है बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा का कहना है की अपने भाई के प्रभाव वाली सरकार नहीं उन्हें वनवास दे दिया है माना जाता है कि पर्दे के पीछे सरकार उनके भाई ही चलाते हैं तो आकर ऐसे में वह अपने छोटे भाई की मांग को पूरा क्यों नहीं कर पा रहे हैंConclusion:आपको बताते हैं लक्ष्मण सिंह ने कर्ज माफी को लेकर भी ट्वीट करते हुए एक बार सरकार गिरा था और कहा था कि वाकई राहुल गांधी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए कि हम किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाए इसके अलावा भी कई बार लक्ष्मण सिंह अपनी सरकार को यह चुके हैं अब देखना यह होगा लक्ष्मण सिंह का यह नया पैंतरा कितना काम आता है

बाइट - नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री, वरिष्ठ विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.