ETV Bharat / city

प्रमोशन में आरक्षण: जल्द खत्म होगा इंतजार! गृह मंत्री ने मीडिया से कही ये बात

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 6:37 PM IST

Narottam Mishra on Hijab Controversy
भोपाल में नरोत्तम मिश्रा का हिजाब विवाद पर बयान

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए पदोन्नति में आरक्षण के मामले में कहा कि कर्मचारी संगठन जिस बात पर सहमत होंगे वह बात सरकार मानने को तैयार है, और सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 24 तारीख को फैसला सुनाएगी. (MP reservation in promotion)

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के मामले में कर्मचारी संगठन जिस बात पर सहमत होंगे सरकार वह बात मानने को तैयार है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामलों में 90 प्रतिशत तक सहमति बन गई है. उन्होनें बताया कि यह प्रस्ताव संगठनों की तरफ से आए थे .इस मामले में 24 तारीख को सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इसलिए हमें 24 तारीख तक इंतजार करना चाहिए.

MP narottam mishar statement reservation in promotion

हिजाब पर गृह मंत्री का बयान
हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर भी मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिजाब को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन भी नहीं है. जब प्रस्ताव ही नहीं है तो हिजाब पर प्रतिबंध की बात बेमानी है. गृह मंत्री ने कहा कि हिजाब का मामला कर्नाटक का है. वहां भी यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है. कोर्ट के फैसले से पहले कांग्रेस इस मामले को तूल देकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रही है.

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज: एमपी में ड्रेस कोड पर हो सकता है बड़ा ऐलान, कम हो सकती हैं कोरोना पाबंदियां

कुशाभाऊ ठाकरे कि याद में मनेगा समर्पण दिवस
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना के पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 3 हजार 226 नए केस आए हैं, जिनमें से 14 पुलिसकर्मी है. जबकि 6 हजार 980 लोग ठीक हो गए हैं. प्रदेश में वर्तमान संक्रमण दर 4.5 प्रतिशत है, वहीं रिकवरी रेट 94.06 प्रतिशत है. वर्तमान में पूरे प्रदेश में 3 हजार 354 एक्टिव केस है, पिछले 24 घंटे में 70 हजार 618 टेस्ट हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 तारीख को भाजपा द्वारा समर्पण दिवस मनाने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, और एकमात्र दल है जो कार्यकर्ताओं के समर्पण पर चलता है. कुशाभाऊ ठाकरे की याद में समर्पण दिवस मनाया जा रहा है.(narottam mishra in bhopal) (MP reservation in promotion) (Narottam Mishra on Hijab Controversy)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.