ETV Bharat / city

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज: एमपी में ड्रेस कोड पर हो सकता है बड़ा ऐलान, कम हो सकती हैं कोरोना पाबंदियां

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Feb 9, 2022, 10:47 AM IST

मध्य प्रदेश में आज हो रही शिवराज कैबिनेट की बैठक में ड्रेस कोड और कोरोना को लेकर चल रही पाबंदियों पर बड़ा फैसला हो सकता है. इसके अलावा राज्य में अवैध रेत खनन पर रोक लगाने के लिए सरकार पॉलिसी की घोषणा कर सकती है. (Shivraj cabinet meeting today)

Shivraj cabinet meeting today Talk on dress code in MP and corona restrictions
शिवराज कैबिनेट की बैठक आज

भोपाल। शिवराज सरकार की आज कैबिनेट बैठक हो रहा है. बैठक में आज कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. सरकार देश के कई हिस्सों में चल रहे ड्रेस कोड विवाद को लेकर अनौपचारिक चर्चा कर सकती है. दरअसल, कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी बयान दिया है. उन्होंने पहले कहा है कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में यूनिफॉर्म के हिसाब से ही बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा और हिजाब स्कूल यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है.

MP में हिजाब पर विवाद ! स्कूल ही नहीं नगर निकायों में भी लागू होगा ड्रेस कोड, फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस

एमपी के स्कूलों में हिजाब बैन है
हिजाब को लेकर उपजे विवाद के बीच नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने साफ कर दिया है कि नगरीय निकायों में भी ड्रेस कोड का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज समेत सभी संस्थानों में जो ड्रेस कोड है उसकी अनिवार्यता रहेगी. जो भी ड्रेस कोड का उल्लंघन करेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. जहां तक शिक्षण संस्थानों में हिजाब का सवाल है तो हिजाब प्रतिबंधित है.

कर्नाटक हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

कोरोना पर चर्चा, कम हो सकती हैं पाबंदियां

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर कुछ कम होता दिख रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में 3,083 नए मामले सामने आएं हैं, जबकि इससे दोगुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है. संक्रमण दर 4.6% है. वहीं इंदौर में 3 मौत सहित प्रदेश में 5 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है. ऐसे में राज्य सरकार प्रदेश वासियों को पाबंदियों से कुछ राहत दे सकती है.

अवैध रेत खनन पर बड़ा फैसला हो सकता है

प्रदेश में सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी रेत का अवैध खनन नहीं रुक रहा है. ऐसे में राज्य सरकार को काफी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. बुधवार को हो रही कैबिनेट की बैठक में सरकार रेत खनन पर बड़ा फैसला ले सकती है. सरकार अवैध रेत खनन पर रोक लगाने के लिए अपनी नीतियों की घोषणा कर सकती है.

(Shivraj cabinet meeting today)(Talk on dress code in MP)

Last Updated : Feb 9, 2022, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.