ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में आज से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया दूध, 4 माह बाद सांची सहित तमाम कंपनियों ने बढाए दाम

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 5:32 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 12:22 PM IST

मध्यप्रदेश में शनिवार सुबह से सांची सहित तमाम कंपनियों का दूध 2 रूपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा. अमूल के बाद एमपी में भी सांची दूध महंगा हो गया है. नए रेट जारी हो गए हैं. जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर. MP Sanchi Milk Rate Increased, Sanchi Milk Rate Increased from today, Sanchi Milk Price, Sanchi Milk Price Hike

MP Sanchi Milk Rate Increased
एमपी सांची दूध दर में वृद्धि

उज्जैन। एमपी के लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. सुबह सुबह मध्यप्रदेश के आम लोगों को झटका लगा है. मध्यप्रदेश में अमूल के बाद अब सांची दूध भी महंगा हो गया है. एमपी में सांची के दूध का दाम शनिवार से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. सांची ने नए रेट जारी कर दिए हैं. सांची के सभी दूध की वैराइटी के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. 4 माह बाद दोबारा सांची ने जनता को झटका दिया है. पिछले मार्च महीने में भी सांची ने 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से भाव बढ़ाए थे. (Sanchi Milk Rate Increased from today)

एमपी सांची दूध दर में वृद्धि

जनता की जेब पर कितना पड़ेगा असर: फुल क्रीम दूध एक लीटर अभी 57 रुपए में मिल रहा है, जो आज सुबह से 59 रुपए में मिलेगा. आधा लीटर दूध 29 रुपए में मिलेगा. इसी तरह से टोंड दूध 52 की जगह 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. सांची प्रदेश सरकार का सहकारी ब्रांड है, जो अलग-अलग मात्रा और वैरिएंट में उपभोक्ताओं को मिलता है. राजधानी भोपाल समेत आसपास के 12 जिलों में 3.20 लाख लीटर दूध की रोज खपत होती है. प्रदेश भर में सांची ब्रांड के दूध की रोज करीब आठ लाख लीटर मांग है. ऐसे में जनता की जेब पर बड़ा असर पड़ेगा.

उज्जैन में स्थित सांची प्लांट: कयास लगाया जा रहा है कि दूध के दाम बढ़े हैं, तो हो सकता है कुछ दिनों में सांची के अन्य प्रोडक्ट के भावों में भी बढ़ोतरी देखने को मिले. हालांकि अब तक अन्य प्रोडक्ट के दामों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. महाकाल की नगरी उज्जैन में मक्सी रोड स्थित सांची का एक बड़ा प्लांट है, जहां 32000 लीटर की खपत वाला प्लांट पूरे जिले और आसपास के जिलों की भी दूध की पूर्ति करता है. (MP Sanchi Milk Rate Increased)

Sanchi Milk Price Hike दूध के दामों में उबाल, 20 अगस्त से एक लीटर के लिए चुकाना होंगे इतने रुपये

जानिए क्या है पुराने और नए रेट:

  • हाई फेट 6 लीटर का भाव पहले 342 रुपए था, अब इसका दाम 354 रुपए हो गया है. पहले से अब में 12 रुपए का अंतर हो गया है.
  • हाई फेट 1 लीटर का भाव पहले 57 रुपए था, अब 59 रुपए हो गया है. पहले से अब में 2 रुपए का अंतर हो गया है.
  • हाई फेट 500 एमएल का भाव पहले 29 रुपए था, अब इसका दाम 30 रुपए हो गया है. पहले से अब में 1 रुपए का अंतर हो गया है.
  • हाई फेट 200 एमएल के भाव में कोई अंतर नहीं है. 13 रुपए में पहले भी मिलता था और अब भी मिलेगा.
  • स्टैंडर्ड 6 लीटर का भाव पहले 54 रुपए था, अब इसका दाम 56 रुपए हो गया है. पहले से अब में 2 रुपए का अंतर हो गया है.
  • स्टैंडर्ड 500 एमएल का भाव पहले 27 रुपए था, अब इसका दाम 28 रुपए हो गया है. पहले से अब में 1 रुपए का अंतर हो गया है.
  • टीएम ताजा 6 लीटर का भाव पहले 282 रुपए था, अब 294 रुपए हो गया है. पहले से अब में 12 रुपए का अंतर हो गया है.
  • टीएम ताजा 1 लीटर का भाव पहले 47 रुपए था, अब इसका दाम 49 रुपए हो गया है. पहले से अब में 2 रुपए का अंतर हो गया है.
  • टीएम ताजा 500 एमएल का भाव पहले 24 रुपए था, अब इसका दाम 25 रुपए हो गया है. पहले से अब में 1 रुपए का अंतर हो गया है.(Sanchi Milk Price Hike)
Last Updated : Aug 20, 2022, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.