ETV Bharat / city

MP NEWS LIVE: कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिंदी में होगी विज्ञान और तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 8:40 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 10:53 PM IST

mp breaking news
एमपी ब्रेकिंग न्यूज

22:51 September 14

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा

  • कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
  • विज्ञान और तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई भी होगी हिंदी में
  • मेडिकल के बाद इंजीनियरिंग भी हिंदी में

19:10 September 14

बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा को जान का खतरा

  • बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा को जान का खतरा.
  • कांग्रेस के विधायकों से भाजपा विधायक को जान का खतरा.
  • बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने मांगी जेड प्लस सुरक्षा.
  • मुझे दी जाए सुरक्षा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन.

19:08 September 14

कांग्रेस ने ऑन द स्पॉट किया खुलासा

  • जबलपुर से इस वक्त बिजली चोरी की सबसे बड़ी खबर.
  • प्रदेश के बिजली चोर बिजली अधिकारी.
  • कांग्रेस ने ऑन द स्पॉट किया खुलासा.
  • बिजली के खम्भे से रोशन अधिकारियों के बंगले.
  • कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्ट्रीट लाइट की बंद तो अधिकारियों के बंगलों की लाइट भी हुई बंद.
  • जैसे ही स्ट्रीट लाइट हुई चालू वैसे ही बंगलों की लाइट हुई चालू.
  • जबलपुर स्थित शक्तिभवन से लगे नया गांव का मामला.
  • बिजली महकमे के सभी बड़े अधिकारी इसी इलाक़े में रहते हैं.
  • मप्र पॉवर जेनरेटिंग कम्पनी के MD मनजीत सिंह.
  • मुख्य अभियंता वाय के शिल्पकार.
  • एमपी DISCOM के एमडी अनय द्विवेदी.
  • समेत दर्जन भर बड़े अधिकारियों के बंगले पाए गए स्ट्रीट लाइट से रोशन.

16:27 September 14

अब रात में भी खुला रहेगा इंदौर शहर

  • अब रात में भी खुला रहेगा इंदौर शहर
  • स्टार्टअप कॉन्क्लेव की घोषणा के मुताबिक पहले चरण में शहर के बीआरटीएस कॉरिडोर पर 12 किलोमीटर के क्षेत्र में दोनों तरफ सौ सौ मीटर की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी.
  • इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने जारी किया आदेश

16:16 September 14

Air India Express का विमान हादसे का शिकार

  • Passengers evacuated via slides after smoke on Air India Express Muscat-Cochin flight IX-442, VT-AXZ.- There were 141 passengers plus 6 crew onboard and all are safe. #airindia pic.twitter.com/OtHERoQAoZ

    — Utkarsh Singh (@utkarshs88) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एयर इंडिया एक्सप्रेस मस्कट-कोचीन की उड़ान IX-442, VT-AXZ में धुएं के बाद स्लाइड के माध्यम से यात्रियों को निकाला गया. जहाज पर 141 यात्री और चालक दल के 6 लोग थे और सभी सुरक्षित हैं। #AirIndia

14:31 September 14

chenab rail bridge photos
चिनाब नदी पर बना देश का सबसे उंचा रेलवे पुल

14:31 September 14

chenab rail bridge photos
चिनाब पुल की शाम की शानदार तस्वीर

13:39 September 14

chenab rail bridge photos
चिनाब पुल के नीचे स्वर्ग जैसे बादलों का डेरा

13:38 September 14

chenab rail bridge photos
यही है असली जन्नत चिनाब पुल का नजारा
  • बिलबोंग स्कूल के बाहर ABVP कार्यकर्ताओं की नारेबाजी
  • भोपाल मासूम बच्ची से दरिंदगी का मामला.
  • एबीवीपी के कार्यकर्ता पहुंचे बिलबोंग स्कूल.
  • बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात.
  • बिलबोंग स्कूल के बाहर जमकर हो रही नारेबाजी.
  • एबीवीपी कार्यकर्ता की मांग, आरोपी को फांसी हो.

12:46 September 14

जबलपुर EOW द्वारा गिरफ्तार किए गए बिशप पी सी सिंह पर बड़ी कार्रवाई

  • जबलपुर EOW द्वारा गिरफ्तार किए गए बिशप पी सी सिंह पर बड़ी कार्रवाई
  • द चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के सिनड ने बिशप को "लीव ऑफ अबसेंसे " में भेजा
  • बिशप बी पी सिंह की जगह अब डिप्टी मॉडरेटर संभालेंगे मॉडरेटर की ज़िम्मेदारी
  • बिशप पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपो की जांच के लिए कमिटी के भी गठन
  • द चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के सिनड ने फैक्ट फाइंडिंग कमिटी का किया गठन
  • तीन सदस्यी समिति करेगी पूरे मामले की जाँच
  • आर्थिक अनियमितताओं , विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण जैसे आरोपो में घिरे है बिशप बी पी सिंह
  • 14 अक्टूबर को पूरे मामले जी जाँच रिपोर्ट जेनरल मीटिंग में होगी पेश

11:12 September 14

ग्वालियर पुलिस रेड और मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में स्ट्राइक पर जूनियर डॉक्टर

  • ग्वालियर जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर स्ट्राइक पर.
  • पुलिस की रेड और मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में स्ट्राइक.
  • आज सुबह पुलिस में रवि शंकर हॉस्पिटल में की थी रेड.
  • आधा दर्जन मेडिकल छात्रों को लिया है हिरासत में.
  • मेडिकल छात्रों पर आईपीएस ऋषिकेश मीणा के साथ अभद्र व्यवहार करने का है आरोप.

07:55 September 14

ग्वालियर सीनियर मेडिकल छात्र और IPS अधिकारी के बीच झड़प

  • ग्वालियर सीनियर मेडिकल छात्र और IPS अधिकारी के बीच झड़प
  • देर रात मेडीकल चौराहा पर चेकिंग के दौरान हुआ हंगामा
  • मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने CSP ऋषिकेश मीना(IPS) के साथ कि अभद्रता
  • हॉस्टल छात्रों ने आईपीएस अधिकारी को होस्टल में बंधक बनाने, की कोशिश
  • मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल के सीनियर छात्रों ने की कोशिश
  • IPS अधिकारी का मोबाइल, वायरलेस सेट और सरकारी वाहन को किया पंचर, चाबी भी छीनी
  • देर रात हॉस्टल सर्चिंग के दौरान की झूमाझटकी, PSO के साथ की मारपीट
  • मेडीकल होस्टल छावनी में हुआ तब्दील,कई थानों के फोर्स ने घेरा होस्टल
  • सर्चिंग के दौरान हॉस्टल के अंदर से छत से कूदकर भागे छात्र
  • भारी संख्या में पहुंचे पुलिस फोर्स ने आधा दर्जन से अधिक सिनीयर मेडिकल छात्रों को हिरासत में लिया
  • सर्चिंग के दौरान हॉस्टल के अंदर गटर से मिला दो टुकड़ो में मोबाइल, गाड़ी और चाबी भी हुई बरामद
  • मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने साधी चुप्पी
  • थाना झांसी रोड क्षेत्र की घटना
Last Updated : Sep 14, 2022, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.