ETV Bharat / city

MP Municipal Election: कांग्रेस में टिकटों पर मंथन, इस दिन आएगी उम्मीदवारों की पहली सूची

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 5:19 PM IST

मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनावों के लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. टिकट को लेकर मंथन जारी है, माना जा रहा है कि शुक्रवार रात तक कांग्रेस से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी. इसको लेकर कमलनाथ के निवास पर मंथन हुआ, जिसमें कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

Brainstorming over tickets at Kamal Nath's residence
कमलनाथ के निवास पर टिकटों को लेकर मंथन

भोपाल। महापौर और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ मशक्कत में जुटे हैं. कांग्रेस ने आधे नगर निगम के लिए महापौर पद के उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर लिए हैं, जबकि बाकी पर मंथन चल रहा है. माना जा रहा है कि शुक्रवार रात तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी. कमलनाथ ने कहा कि, जो जिताऊ कैंडीडेट होंगे उन्हें ही मैदान में उतारा जाएगा. किसी नेता को नहीं, बल्कि संगठन का हित देखकर ही काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि यदि टिकट वितरण में किसी के साथ अन्याय हुआ तो उस पर पुर्नविचार भी किया जाएगा.

कमलनाथ निवास पर मंथन: महापौर और नगरीय निकाय के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कमलनाथ निवास पर कांग्रेस विधायकों, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों की बैठक बुलाई गई. बैठक में कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सहित तमाम बड़े नेताआ मौजूद थे. बैठक में विधानसभा वार और जिलावार नगरीय निकायों के टिकटों को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं महापौर पद के लिए करीब 8 नामों को फाइनल कर दिया गया है, बाकी पर मंथन किया जा रहा है. भोपाल से पूर्व महापौर और प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल का नाम तय हो गया है. उन्होंने 1999 में महापौर का चुनाव लड़ा था और बीजेपी की राजो मालवीय को हराकर महापौर बनी थीं. हालांकि 2008 में वे गोविंदपुरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गई थी। वहीं उज्जैन से तराना विधायक महेश परमार, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल, रीवा से अजय मिश्रा, इंदौर से विधायक संजय शुक्ला, सागर से पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्नी निधि जैन, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह और बुरहानपुर से गौरी दिनेश शर्मा का नाम फाइनल माना जा रहा है.

MP Municipal Corporation Election: आप पार्टी की दस्तक से भाजपा में बेचैनी बढ़ी, जीतू जिराती ने कहा- बीजेपी का कोई विकल्प नहीं

कमलनाथ ने कहा एक-दो दिन में जारी होगी सूची: कमलनाथ ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची आ जाएगी. कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि उनके लिए कोई नेता-विधायक नहीं, बल्कि पार्टी का संगठन महत्वपूर्ण है. मुझे सिर्फ संगठन का हित देखना है. नगरीय निकायों के टिकटों को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे विधायक जो खुद किसी वार्ड से चुनाव हारे हैं, वे खुद उस वार्ड के लिए उम्मीदवार को चुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि ध्यान रखा जा रहा है कि विधायक को तकलीफ न हो, लेकिन संगठन का हित भी प्रभावित न हो. उन्होनें कहा कि टिकट वितरण में यदि किसी के साथ अन्याय हुआ तो उस पर मैं पुर्नविचार करूंगा.

Last Updated : Jun 9, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.