ETV Bharat / city

प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में नव वर्ष के मौके पर बदले दर्शन के नियम, कहीं प्रसाद चढ़ाने तो, कहीं परिक्रमा पर रोक

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 8:56 PM IST

mp-major-temples-strengthen-covid-rules
मध्य प्रदेश के बड़े मंदिरों में कोविड गाइलाइन से होंगे दर्शन

नववर्ष के मौके पर मंदिरों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बड़े मंदिरों में भगवान के दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखने हुए महाकाल मंदिर, खजराना गणेश मंदिर इंदौर, रामराजा मंदिर ओरछा में मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाने और परिक्रमा करने पर रोक लगाने के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य कर दिया है. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को वैक्सीन के दोनो डोज लगे होने का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा.

भोपाल। आमतौर पर नए साल की शुरूआत लोग सबसे पहले भगवान के दर्शन से करते हैं. लेकिन प्रदेश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना और ओमीक्रॉन के मामलों को देखते हुए मंदिरों की दर्शन व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. उज्जैन के महाकाल मंदिर, इंदौर के खजराना गणेश मंदिर, रामराजा मंदिर ओरछा, सतना के मैहर शारदा माता मंदिर, पीतांबरा पीठ दतिया जैसे बड़े मंदिरों में ओमीक्रॉन और कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. मंदिर की दर्शन व्यवस्था में भी कई बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे भी कोविड गाइडलाइन का पालन करें. मंदिर प्रशासन ने भी सेनेटाइजेशन करने के साथ ही तमाम दूसरी जरूरी व्यवस्थाएं भी की हैं.

महाकाल मंदिर (उज्जैन)- नंदी गृह में प्रवेश प्रतिबंधित

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में नव वर्ष 2022 के में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक लगा दी है.

- यह रोक 30 दिसंबर 2021 से 3 जनवरी 2022 तक के लिए है.

- इस दौरान गर्भ गृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंध (entry Ban into sanctum sanctorum of Mahakal temple) रहेगा.

- इन पांच दिनों में महाकाल की परम्परागत पूजा में शामिल होने पुजारी, पुरोहित और कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी के लिए गर्भ गृह और नंदी हाल में प्रवेश वर्जित रहेगा.

-्र प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बाद से ही महाकाल मंदिर में सुबह होने वाली भस्म आरती और रात 11:00 बजे होने वाली शयन आरती में भक्तों का प्रवेश पर प्रतिबंध कर दिया गया है.

- अब नव वर्ष पर होने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने 5 दिनों तक गर्भ गृह बंद रखने का फैसला किया है.

-इस दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी रहेगा.

-मंदिर प्रशासन की तरफ से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है.

खजराना गणेश मंदिर (इंदौर)

- श्रद्धालुओं को इस साल 31 दिसंबर की रात में खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन नहीं हो पाएंगे.

- 31 दिसंबर को मंदिर में रात 10 बजे से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

- 1 जनवरी 2022 को मंदिर में सुबह 5 बजे से प्रवेश प्रारंभ होगा.

- 1 जनवरी को सुबह आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना औऱ वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने जरूरी होगा.

- श्रद्धालुओं को मंदिर में केवल दर्शन करने की सुविधा होगी. यहां पर भगवान को प्रसाद अर्पित नहीं किया जाएगा.

- तिल चतुर्थी पर होने वाला 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 21 जनवरी से आरंभ होगा.

- इस दिन खजराना गणेश को 51 हजार तिल के लड्डू का भोग लगाया जाएगा,यहां लगने वाला मेला नहीं लगाया जाएगा.

- कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर मंदिर प्रबंधन समिति व पुजारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

- कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने खजराना मंदिर प्रबंध समिति के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय बताया है.

रामराजा मंदिर (ओरछा)

-ओरछा के विश्वप्रसिद्ध रामराजा मंदिर में कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए श्रद्धालुओं को यहां प्रसाद चढ़ाने की परमीशन नहीं दी गई है.

-मंदिर प्रबंधन समिति और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तय किया है कि श्रद्धालुओं को मंदिर में केवल दर्शन करने की सुविधा होगी.

- मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग होने के साथ ही बॉडी सेनेटाइजर मशीन से पूरा सेनेटाइज किया जाएगा इसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

- पिछले लॉकडाउन में बंद रहा रामराजा मंदिर बीते 1 जुलाई को ही खोला गया था. यहां आने वाले विदेशी सैलानियों को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है.

- इसके साथ ही मंदिर के आसपास के सभी होटलों और रेस्टहाउस को भी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

मैहर शारदा माता मंदिर (सतना)

कोरोना वायरस (corona virus) की तीसरी लहर की आशंका के साथ ही बढ़ते मामलों को देखते हुए मैहर के शारदा माता मंदिर और चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए दूर से दर्शन करने की व्यवस्था की गई है. यहां प्रसाद चढ़ाने की परमीशन तो है, लेकिन वह मंदिर के बाहर ही तय किए गए स्थान पर चढ़ाया जाएगा. इसके अलावा पौराणिक महत्व वाले प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चित्रकूट में भी भगवान कामता नाथ के दर्शन होंगे लेकिन परिक्रमा पर रोक लगा दी गयी है. मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. इसके साथ ही ज्यादा भीड़ जमा न हो इसके लिए भी प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं.

पीताम्बरा शक्तिपीठ (दतिया)

-दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा शक्ति पीठ में भी धूमावती माई के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क लगाना, कोविड गाइडलाइन का पालन करना और वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा.

-दर्शनों के लिए मंदिर में लगी ग्रिल के बाहर से ही दर्शन करने की सुविधा दी गई है.

-नव वर्ष के मौके पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रसाद न चढ़ाने की भी अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.