ETV Bharat / city

MP Top Ten 1 PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 12:54 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 1 PM
एमपी टॉप न्यूज

Digvijay singh Controversy: सियासत में दिग्विजय विवाद! फंसे तो माफी भी मांगी

ग्विजय सिंह को कांग्रेस का चाणक्य कहा जाता है, लेकिन आपको बता दें कि कांग्रेस के इस चाणक्य का विवाद से पुराना नाता रहा है. सोशल मीडिया में अपने गलत पोस्ट करने को लेकर जमकर ट्रोल भी हो चुके हैं और बीजेपी के निशाने पर भी रहे हैं.

Congress President Election: दिग्विजय सिंह कल दाखिल करेंगे अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, दिग्गी की राजनीति के 53 साल पर एक नजर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र पार्टी कार्यालय से लेंगे और कल 30 सितंबर को वो नामांकन दाखिल करेंगे.

Congress President Election: दिग्गी राजा में है दम, शशि थरूर भी नहीं हैं कम, जाने क्या कहता है चुनावी गणित

जैसे-जैसे 30 सितंबर की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर रोमांच और बढ़ता जा रहा है. वैसे तो राजनीति में अंतिम समय तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अध्यक्ष पद का चुनाव दिग्विजय सिंह और शशि थरूर के बीच होने वाला है. हालांकि इस पर भी अभी कांग्रेस हाईकमान की अंतिम मुहर लगना बाकी है.

Liquor Ban in MP शराबबंदी को लेकर शुरू हो रहे आंदोलन में उमा भारती के साथ चलेगी शिवराज सरकार

मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर कभी गर्म और कभी नर्म रुख अपनाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती फिर तैयार हैं. गांधी जयंती से उमा भारती शराब बंदी मुहिम का आगाज करने वाली हैं. खास बात यह है कि शराबबंदी को लेकर शिवराज सरकार की नाक में दम करने वाली उमा भारती को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मिशन 2023 को देखते हुए नाराज नहीं करना चाहते. इसलिए सरकार अब उमा भारती की शराबबंदी के प्रति जागरुकता अभियान में शामिल होगी.

World Heart Day 2022: युवाओं का 'दिल' दे रहा धोखा, जबरदस्त फिटनेस के बावजूद हो रहे हार्ट अटैक का शिकार

बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों से युवाओं की लाइफ कम हो गई. कोरोना ने युवाओं के हार्ट को कमजोर कर दिया है. जिस तरह से एक के बाद एक युवाओं की मौत हो रही हैं, यह अपने आप में चिंता की बात है. इन दिनों उन युवाओं और सेलिब्रिटी में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है, जो अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देते हैं. शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल के कार्डियक सर्जरी विभाग के हेड डॉ. दिनेश चंद्रा ने बताया कि, युवा इन बीमारियों का शिकार इसलिए हो रहे हैं क्योंकि ये अचानक बदली लाइफस्टाइल और खालीपन की वजह से मानसिक तनाव में रह रहे हैं. मेडिकल फॉरेन्सिक डिपार्टमेंट ने खुलासा किया है कोरोना संक्रमण ने युवाओं की लाइफ को कम कर दिया है.

Karpuri Thakur Statue Sagar: सागर में समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति को लेकर विवाद, जानें क्या है विवाद

सागर के मधुकर शाह पार्क में लगाने वाली समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति का सागर के लोगों ने विरोध किया है. यहां के रहवासियों का कहना है कि, स्थानीय लोगों की सहमति के बिना उन नेता की मूर्ति मधुकर शाह वार्ड में लगाई जा रही है. जिनका मध्य प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं था. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि, अगर मूर्ति लगाना है तो सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक दानवीर डॉ. हरिसिंह गौर या फिर बुंदेला विद्रोह के नायक मधुकर शाह की मूर्ति लगाई जाए.

Singrauli Police Viral Video: जाम खुलवाने पहुंचे ASI के साथ मारपीट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में देर रात जाम खुलवाने पहुंचे एएसआई (ASI) के साथ बदमाशों ने मारपीट की है. मारपीट का वीडियो ट्रक ड्राइवरों ने बना कर वायरल कर दिया. वीडियो को लेकर पुलिसकर्मी भी बेहद आक्रोशित हैं, हालांकि पुलिस ने मारपीट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जाम खुलवाने गए एएसआई के साथ मारपीट की गई है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर गलत मैसेज लिख कर डाला जा रहा है यह बेहद निंदनीय है.

Tantrik Murder Exposed: झाड़फूंक के नाम पर तांत्रिक बाबा बनाता था अवैध संबंध, भाई ने दी ऐसी दर्दनाक सजा

शहड़ोल जिले की सिंहपुर थाना पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. एक युवक ने झाड़फूक की आड़ में बहन से अवैध संबंध बनाने वाले बाबा को दर्दनाक सजा दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Drug Mafia Indore: नशे के सौदागरों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ के एमडी ड्रग्स के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में नशे को लेकर ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. अभियान में 70 करोड़ के एमडी ड्रग्स मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच (Indore crime branch police) ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे.

Rewa Teachers Third Degree: रीवा में टीचर की क्रूरता! 8वीं के छात्र को लात घूसों से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से छात्र की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पेड़ के नीचे शिक्षक, छात्र को लात घूसों से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं स्कूल के अन्य छात्र समीप ही खड़े हैं. यह वीडियो रीवा जिले के गुढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत खजुहा हायर सेकेंडरी विद्यालय का बताया जा रहा है. पीड़ित छात्र कक्षा 8 अध्ययनरत है. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.