ETV Bharat / city

MP में 2 लाख से ज्यादा लोगों को लगा वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज, स्वास्थ्य मंत्री ने भी लगवाया टीका

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 5:55 PM IST

मध्य प्रदेश में 2 लाख(2 lakh people got precaution dose in mp) से अधिक लोगों को वैक्सीन का प्रिकॉशन(vaccine precaution dose) (बूस्टर) डोज़ लग चुका है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी (health minister prabhu ram vaccinated) ने भी प्रिकॉशन डोज लगवाया.

2 lakh people got precaution dose in mp
स्वास्थ्य मंत्री ने भी लगवाया टीका

भोपाल। मध्य प्रदेश में 2 लाख(2 lakh people got precaution dose in mp) से अधिक लोगों को वैक्सीन का प्रिकॉशन(vaccine precaution dose) (बूस्टर) डोज़ लग चुका है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी (health minister prabhu ram vaccinated) ने भी प्रिकॉशन डोज लगवाया. उन्होने लोगों से बूस्टर डोज लगाने की अपील करते हुए कहा कि टीका ही करोना का बचाव है. स्वास्थ्य मंत्री ने लगातार बढ़ते करोना के ग्राफ को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे जो भी लोग घर पर ही आइसोलेट है, लेकिन टेस्ट की जानकारी ना छुपाएं. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने को भी कहा.

स्वास्थ्य मंत्री ने भी लगवाया टीका

होम आइसोलेशन में भी हो रहे टेस्ट

स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी का कहना है कि कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है, लेकिन लोग घबराएं नहीं, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाई है प्रतिदिन 80 हजार टेस्ट हो रहे हैं. होम आईसोलेशन में टेस्ट कराए जाने की व्यवस्था भी की गई है. जो लोग घर पर आइसोलेट हैं वे अपने पॉजिटिव आने की जानकारी सरकार से साझा करें. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड पर भी टेस्टिंग किए जाने की जानकारी दी.

सभी जिलों में ऑक्सीजन की उपलब्धता ठीक
प्रभु राम चौधरी ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को ही भोपाल के जेपी अस्पताल में 6 किलो लीटर के लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिट, योगा कायाकल्प केंद्र और 18 बेड के कोविड आईसीयू वार्ड भी तैयार हैं. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन टैंक स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होने इस बात की भी जानकारी दी कि प्रदेश में ऑक्सीजन की स्थिति बेहतर है और कहीं कोई क्राइसिस नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.