ETV Bharat / city

MP दिनभर: बस एक CLICK और दिनभर की सभी बड़ी खबरें दे-दनादन

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 9:48 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 10:19 PM IST

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति, अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए है खास. हाईकोर्ट ने दिया सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने का आदेश, चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर प्रदेश में जमकर हुई सियासत, सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई नाबार्ड की बैठक, अनुपयोगी जमीनों को बेचेगी कमलनाथ सरकार, देखिए एमपी में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी खबरें.

mp dinbhar
एमपी दिनभर

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करे सरकारः हाई कोर्ट

हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार को आदेश दिया है, देश में पहली बार किसी प्रदेश में हाईकोर्ट ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए ईटीवी भारत ने भी मुहिम चलाई थी.

एमपी दिनभर

चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर सियासत

वीर क्रांतिकारी व अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर खूब सियासत हुई, चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भावरा गांव में श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे बीजेपी नेता धरने पर बैठे तो सरकारी मंच से कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर आजाद के बहाने जुबानी हमला किया.

ये भी पढ़ेंः नाबार्ड की बैठक में मध्यप्रदेश को हॉर्टिकल्चर कैपिटल बनाने का लिया गया संकल्प

सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई नाबार्ड की बैठक

सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई नाबार्ड की बैठक में हार्टिकल्चर सेक्टर में लोन का अनुमान 15 फीसदी तक बढ़ाए जाने का संकल्प लिया गया. सीएम ने कहा कि उद्यानिकी क्षेत्र किसानों की समृद्धि के द्वार खोलने वाला क्षेत्र है. इसलिए अब इस दिशा में हमे नई सोच के साथ काम करने की जरुरत है. नाबार्ड के इस प्रयोग के लिए एक करोड़ 98 लाख 786 करोड़ रूपये के ऋण का आंकलन किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा है.

ये भी पढ़ेंः सरकारी भर्ती में OBC को 27 फीसदी रिजर्वेशन पर HC में होगी सुनवाई, विवेक तन्खा रखेंगे सरकार का पक्ष

OBC को 27 फीसदी आरक्षण देने के खिलाफ हाईकोर्ट में लगी 12 याचिकाएं

कमलनाथ सरकार ने सरकारी भर्तियों में अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 फीसदी की बजाय 27 फीसदी आरक्षण का लाभ देने का नियम बनाया है, जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में करीब एक दर्जन याचिकाएं लगाई गई हैं. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः बेकार पड़ी संपत्ति बेचेगी मध्यप्रदेश सरकार, मुख्य सचिव ने 10 मार्च तक विभागों से मांगी रिपोर्ट

अनुपयोगी जमीनों को बेचेंगी कमलनाथ सरकार

कमलनाथ सरकार शासकीय विभागों की अनुपयोगी जमीनों को बेचने की तैयारी में है, मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने इसके लिए सभी विभागों से 10 मार्च तक कार्ययोजना मांगी है. अनुपयोगी जमीनों को बेचे जाने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि इससे प्राप्त होने वाले राजस्व का दूसरे मदों में उपयोग किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः पार्टी सिंबल पर जल्द करवाए जाएंगे नगरीय निकाय चुनाव- जयवर्धन सिंह

प्रदेश में जल्द होंगे नगरीय निकाय चुनावः जयवर्धन सिंह

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने जल्द निकाय चुनाव करवाए जाने की बात कही है, जयवर्धन सिंह ने कहा कि इस बार के निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाए जाएंगे. जिसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में खुलेंगी 'वुमन फ्रेंडली' शराब दुकान, बीजेपी ने जताया विरोध

कमलनाथ सरकार प्रदेश में खुलवा सकती है वुमन फ्रेंडली शराब की दुकान

कमलनाथ सरकार अब प्रदेश में वुमन फ्रेंडली शराब की दुकान खोलने की तरफ कदम बढ़ा रही है, आबकारी विभाग भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में इस तरह की एक-एक दुकान खोल सकता है, इन दुकानों पर सिर्फ विदेशी ब्रांडों की शराब बिकेगी. आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि इस काम के लिए फिलहाल विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः राज्यसभा के लिए बीजेपी की रायशुमारी शुरू, 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी बीजेपी

राज्यसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

प्रदेश से खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है. बीजेपी विधायकों की संख्या बल के हिसाब से पार्टी को एक सीट मिलनी तय है, लेकिन बीजेपी दूसरी सीट के लिए प्रत्याशी उतार सकती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि पार्टी इस दिशा में रणनीति बना रही है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा पर पीसी शर्मा का बयान, केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार

दिल्ली हिंसा पर मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, मंत्री पीसी शर्मा और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि बीजेपी ने सीसीए और एनआरसी के माध्यम से दिल्ली का माहौल खराब कर रखा है, जिसके चलते लोगों में आक्रोश भी है. जो घटना दिल्ली में हुई है, उसे सरकार भांप नहीं पाई.

ये भी पढ़ेंः हादसे का शिकार हुई स्कूली बस, ड्राइवर की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा बच्चे घायल

स्कूल बस ड्राइवर की मौत, 20 बच्चे घायल

सागर में एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में 20 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए, जबकि बस ड्राइवर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. फिलहाल घायल बच्चों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ेंः बांधवगढ़ से वन विहार लाए गए दो टाइगर शावक

भोपाल के वन विहार में लाए गए दो टाइगर

राजधानी भोपाल के वन विहार को बड़ी सौगात मिली है, यहां बांधवगढ़ से दो टाइगर शावक लाए गए हैं, दोनों शावकों को अभी 21 दिन के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा और उनकी सेहत भी देखी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः छह साल की मासूम से रेप, दोषी को आजीवन कारावास

भोपाल कोर्ट ने रेपिस्ट को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

राजधानी भोपाल की विशेष अदालत ने एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोषी अवधेश कुमार साकेत को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए तीन हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है, दोषी ने 6 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर ले गया था, जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

Last Updated :Feb 27, 2020, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.