ETV Bharat / city

CM शिवराज लेंगे शिक्षकों की क्लास, बदली रहेगी ट्राफिक व्यवस्था, देखिए भोपाल का डायवर्सन रूट

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:03 PM IST

भोपाल के गोविन्दपुरा भेल दशहरा मैदान में "शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम के दौरान कल सुबह 09:00 बजे से मार्ग, पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था रहेगी. आइए जानते हैं क्या रहेगा भोपाल का डायवर्सन रूट- shivraj teacher training program, mp bhopal traffic diversions news

mp bhopal traffic diversions news
शिवराज लेंगे शिक्षकों की क्लास

भोपाल। राजधानी के भेल दशहरा मैदान में कल मुख्यमंत्री लेंगे शिक्षकों की क्लास लेने जा रहे हैं, इसको लेकर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम को देखते हुए भोपाल यातायात पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान राजधानी के यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात डायवर्ट प्लान जारी किया है. shivraj teacher training program इसके अलावा कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग प्लान जारी किया गया है. देखिए भोपाल का डायवर्सन रूट-

shivraj teacher training program
भोपाल का डायवर्सन रूट

आम जनता के लिए डायवर्सन

  • महात्मागांधी चौराहे से कैरियर कॉलेज की ओर आने वाला यातायात गेट नम्बर -6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतकब्रिज की ओर जा सकेंगे.
  • इसी प्रकार चेतक ब्रिज से महात्मा गांधी चौराहे की ओर जाने वाले यातायात को सांची डेयरी कट प्वाईंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नम्बर 06, बरखेड़ा मार्केट महात्मागांधी चौराहे की ओर जा सकेंगे.
  • आईटीआई तिराहे से कैरियर कॉलेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाले दुपहिया जीप कार वाहन यातायात सिक्यूरिटी लाईन चौराहे से पहले एन-2 सेक्टर श्रीधी दुध पार्लर तिराहे से सांवतिका पेट्रोलपंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे.
  • आईटीआई तिराहे से सिक्यूरिटी लाईन चौराहे की ओर माध्यम भारी माल वाहक वाहन कार्यक्रम में शामिल होंने वाली बसों के अतिरिक्त अन्य बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेंगा.mp bhopal traffic diversions news
  • पिपलानी तिराहे से महात्मागांधी चौराहे की ओर महात्मागांधी चौराहे से कैरियर कॉलेज की ओर, आईटीआई तिराहे से सिक्यूरिटी लाईन चौराहे की ओर कार्यक्रम में आने वाले मध्यम और बड़ी बसों के अलावा शेष अन्य मध्यम और भारी वाहन इस मार्ग पर नहीं जा सकेंगे.
  • कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अलावा शेष अन्य भारी और मध्यम वाहन पिपलानी तिराहे से आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा होकर आईएसबीटी होशंगाबाद रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे.

Bhopal Teachers CM Programme स्कूली बच्चों के टीचर बनने के बाद अब CM शिवराज टीचर्स को देगे ट्रेनिंग

यात्री बसों का डायवर्सन आवश्यकतानुसार निम्नानुसार रहेगा:

  • सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, चौपड़ाकला, भानपुर चौराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राईज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड अथवा इंदौर की ओर आवागमन कर सकेंगी.
  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  • गुना राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी, इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा.

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग:

  • मंडीद्वीप की ओर से आने वाले वाहन 11 मील, पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मागांधी तिराहा होते हुए सदभावना चौक पर आगंतुकों को उतारकर दशहरा मैदान पूर्वी भाग में बस पार्किंग की जावेंगी.
  • बिलखिरिया की ओर से आने वाले बस वाहन पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मागांधी तिराहा होते हुए सदभावना चौक पर आगंतुकों को उतारकर दशहरा मैदान पूर्वी भाग में बस पार्किंग की जावेंगी.
  • सूखी सेवनिया की ओर से आने वाले बस वाहन चौपड़ा बायपास से पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मागांधी तिराहा होते हुए सदभावना चौक पर आगंतुकों को उतारकर सदभवना चौक से गेट नम्बर - 6 चौराहा, गुलाब उद्यान तक रोड के किनारे रिक्त स्थान पर पार्क हो सकेंगे.
  • परवलिया की ओर से आने वाले बस वाहन मुबारकपुर बायपास से लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा बायपास से पटेल नगर, पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मागांधी तिराहा होते हुए सदभावना चौक पर आगंतुकों को सदभवना चौक पर उतारकर नटराज टाकीज बस पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे.
  • बैरसिया इंटखेड़ी की ओर से आने वाले बस वाहन लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा बायपास, पटेल नगर से पिपलानी पेट्रोल पंप, महात्मागांधी तिराहा होते हुए सदभावना चौक पर आगंतुकों को सदभवना चौक पर उतारकर नटराज टाकीज बस पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे.
  • बोर्ड ऑफिस की ओर से आने वाले बस वाहन चेतकब्रिज, सावंतिका पेट्रोल पंप से सिक्यूरिटी लाईन पर आगंतुकों का उतारकर सिक्यूरिटी लाईन से सदभवना चोक तक रोड के किनारे रिक्त स्थान पर बस वाहन पार्क कर सकेंगे.
  • पुराने शहर की ओर से आने वाले बस वाहन पुल बोगदा, प्रभात पेट्रोल पंप, आईटीआई तिराह से सिक्यूरिटी लाईन पर आगंतुकों को उतारकर सिक्यूरिटी लाईन से सदभवना चोक तक रोड के किनारे रिक्त स्थान पर बस वाहन पार्क कर सकेंगे.
  • कार्यक्रम में आने वाले चार पहिया वाहन कार जीप कार्मल कान्वेंट के सामने दशहरा मैदान पवेलियन के सामने और पीछे तथा दशहरा मैदान के पश्चिमी भाग में निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.