ETV Bharat / city

MBA Chay Wala Prafull Billore: यह है 'एमबीए चाय वाला'-चुनौतियां मिलीं, रुसवाइयां भी झेली, 8000 रुपये से खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 2:31 PM IST

MBA Chay Wala Prafull Billore
MBA Chay Wala Prafull Billore

जिंदगी में कभी निराश नहीं होना, सारे समय एक जैसा जीना सीखना चाहिए. जिंदगी में अप एंड डाउन नहीं सिर्फ डाउन आता है. इसलिए शॉर्टकट और अन्य मंत्र की जगह खुद का मंत्र बनाओ. यह कहना है एमबीए चाय वाले के नाम से दुनिया भर में मशहूर प्रफुल्ल बिल्लोरे (MBA Chay Wala Prafull Billore) का. प्रफुल्ल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. (MBA Chaiwala Prafull Billore Success Story)

भोपाल। एमबीए चायवाला यह नाम तो आपने सुना ही होगा. दुनिया भर में इसी नाम से अपनी चाय की दुकान खोलने वाले प्रफुल्ल बिल्लोरे (MBA Chay Wala Prafull Billore) भोपाल पहुंचे. यूथ पंचायत में शामिल होने आए प्रफुल्ल ने इस दौरान ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की. प्रफुल्ल ने कहा कि जिंदगी का मतलब निराश होना नहीं है. आज के युवा जरा सी बात पर निराश हो जाते हैं और डाउनफॉल के समय निराशा से जीते हैं. कोई भी काम शुरू करते हैं उसमें अगर निराशा हाथ लगती है तो पीछे हट जाते हैं. लेकिन प्रफुल्ल का मानना है कि सारे समय में एक जैसा जीना चाहिए. तो जीत आपकी होगी.

एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोरे ने ईटीवी भारत से की बातचीत

ढाई साल ठेला पर बेची चाय: देश में कई ऐसे चाय बेचने वाले हैं, जिनका खूब नाम है. लेकिन नाम के साथ पैसा भी हो, तो क्या ही कहना. प्रफुल्ल बिल्लोरे भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्होंने संघर्षों से जूझते हुए अपना मुकाम हासिल किया. प्रफुल्ल मूल रूप से धार के रहने वाले हैं और दुनिया भर में अभी तक 125 से अधिक अपने कियोस्क खोल चुके हैं. प्रफुल्ल ने बताया कि एमबीए की पढ़ाई करने के बाद वह कुछ करना चाहते थे. जब कुछ काम नहीं मिल रहा था तो 8000 से चाय का ठेला लगाया. पिता से 15000 लिए वह भी कुछ दूसरे कोर्स के नाम पर. ढाई साल ठेला चलाया. ऐसे में कई बातें लोगों की सुनने को भी मिली. लोग इज्जत नहीं देते थे, मजाक उड़ाते थे, लेकिन मैंने अपने आप को साबित किया. काम के साथ-साथ अपना नाम कमाया. लोग क्या बोलेंगे, समाज क्या बोलेगा, यह कभी नहीं सोचा.

ईटीवी पर देखता था सबसे ज्यादा खबरें: अपने इंटरव्यू में प्रफुल्ल ने सबसे पहले ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ''जब वह छोटे थे तो ईटीवी पर ही सबसे ज्यादा खबरें देखा करते थे. प्रफुल्ल कहते हैं कि हमारे देश में डिग्निटी ऑफ लेबर को लेकर काफी भ्रांतियां हैं. हम क्या करेंगे, हम अगर यह काम शुरू करते हैं और उसके बाद पीछे हो जाते हैं तो क्या होगा. यह तमाम बातें सामने आती हैं लेकिन इससे ऊपर निकलने की जरूरत है''.

अपना मूल मंत्र बनाए हर इंसान: प्रफुल्ल कहते हैं कि ''अधिकतर युवा अपना शहर और अपना गांव छोड़कर बाहर भागते हैं और वहां उन्हें कुछ नहीं मिलता. ऐसे में बाहर नहीं भागे, खुद का काम शुरू करें, कुछ ना कुछ जरूर करें. आज देश बदलाव की ओर है. हर घर में स्टार्टअप करना लक्ष्य बन गया है. प्रफुल्ल बताते हैं कि उनकी जिंदगी में कोई मूल मंत्र या शॉर्टकट का फॉर्मूला नहीं है. खुद अपना मूल मंत्र इंसान को बनाना चाहिए. जिंदगी में हर तरह के अप एंड डाउन नहीं, केवल डाउन ही आते हैं. इसलिए निराश ना हो, हर समय में एक जैसे जीना सीखें''.

Narmadapuram chartered accountant: आनंद रैकवार के सफलता की कहानी! विपरीत परिस्थितियों में की पढ़ाई, सब्जी बेचकर मां ने बनाया बेटे को सीए

लोगों को रोजगार देने वाला बनें: इधर चाय सुट्टा बार के अनुभव दुबे भी यूथ पंचायत में शामिल हुए. अनुभव ने भी अपनी ढेर सारी बातें शेयर की. अनुभव का कहना था कि ''काम ऐसा होना चाहिए कि आप रोजगार ना करते हुए लोगों को रोजगार देने वाले बने. अगर आप लोगों को रोजगार देने वाले बनते हैं तो निश्चित ही आप सक्सेस हो पाते हैं''.

(MBA Chay Wala Prafull Billore in Bhopal) (Prafull Billore in conversation with ETV bharat) (Never be disappointed in life) (MBA Chaiwala Prafull Billore Success Story)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.