ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 1:15 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

top ten 1pm
टॉप 10 1 बजे

हड़ताल पर 70 हज़ार पंचायतकर्मी , संयुक्त मोर्चेऔर मंत्री की बैठक में नहीं बनी पाई बात

प्रदेश के 70 हजार पंचायतकर्मी आज अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. पंचायत मंत्री और पंचायत संयुक्त मोर्चा के बीच चली वार्ता विफल होने के साथ ही इन पंचायतकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है.

Pegasus Spyware बिना बताये डिवाइस में फर्जी साक्ष्य प्लांट करने में सक्षम है क्या: दिग्विजय सिंह

यूं तो संविधान हर नागरिक को निजता का अधिकार देता है, यही वजह है कि इसे मौलिक अधिकार की श्रेणी में रखा गया है, बावजूद इसके इजरायली कंपनी NSO ग्रुप के Pegasus Spyware के जरिए कई भारतीयों की जासूसी कराने के खुलासे पर हंगामा मचा है. ऐसे में दिग्विजय सिंह ने आज फिर सवाल उठाया है कि जब पेगासस स्पाइवेयर के जरिए किसी निर्दोष के डिवाइस में फेक डाटा प्लांट किया जा सकता है तो ये अपराध रोकने में सक्षम कैसे हो सकता है.

दिग्विजय के 'फरलो प्लान' से भरेगा सरकारी खजाना! सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे नौकरी से ब्रेक, बचेंगे 7 हजार करोड़ सालाना

राज्य सरकार एक ऐसी स्कीम लाने जा रही है जिसके तहत सरकारी कर्मचारी या अफसर नौकरी से ब्रेक ले सकता है. ये ब्रेक 5 सालों के लिए होगा. इस दौरान वो कुछ और काम कर सकता है. सरकार इन पांच सालों के लिए उसे आधा वेतन देगी.

MP-महाराष्ट्र में बस सेवा अभी नहीं, 28 जुलाई तक बढ़ाई रोक, तीसरी लहर का डर

सरकार ने महाराष्ट्र से बस के आवागमन पर प्रतिबंध 28 जुलाई तक बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. तीसरी लहर की आशंका के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है.

मुफ्त अनाज बांटने के मेगा इवेंट पर दिग्गी का तंज, मंत्री ने दिया जवाब- ब्रांडिंग में क्या बुराई

आपदा में अवसर ढूंढ ही निकालते हैं सियासतदां. धड़ा कोई भी हो, पार्टी कोई भी हो लेकिन मौका हाथ से फिसलने नहीं देते. कोरोना काल में राशन वितरण को लेकर राज्य में खूब खेल हुआ. मौका विपक्षियों को मिला तो उन्होंने सत्ताधारियों को निशाने पर लिया और सत्ताधारियों ने विपक्ष को टारगेट किया. इस धींगामुश्ती के खेल में जनता खड़ी ताकती रही. अब दावा किया जा रहा है कि इंतजार लंबा नहीं करना पड़ेगा. एक मेगा इवेंट होगा जिसमें शिवराज सरकार 7 अगस्त से मुफ्त अनाज वितरित करेगी.

बेटी के साथ स्कूटी पर युवक को देख आंखों में उतरा खून, नाबालिग बेटे के साथ मिल पिता ने कुल्हाड़ी से काटा

आमला थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने (police reveal murder case in betul)खुलासा करते हुए कहा युवक की हत्या उसके दोस्त की प्रेमिका के पिता ने की है.युवती युवक से मिलने गई थी. तभी युवती के पिता ने युवती को दोनों के साथ स्कूटी पर बैठे देखा. गुस्साए पिता ने दोनों युवकों का पीछा किया और उनके वाहन को टक्कर मारकर गिरा दिया. गिरने के बाद युवती का दोस्त तो भाग निकला लेकिन एक अन्य दोस्त की पिता और उसके बेटे ने लाठी और डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी.

डेढ़ साल बाद BJP महानगर की टीम घोषित, इन दिग्गजों को मिली जगह

आखिरकार बीजेपी ने महानगर की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की सहमति से नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने टीम को तैयार किया है. टीम में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व नगर निगम अध्यक्ष राजेश मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कई अन्य दिग्गज नेताओं के महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आ तो नहीं गई Third Wave: 24 घंटे घर में रहने वाले चार बच्चे कोरोना पॉजिटिव, दुधमुंहीं छह माह की बच्ची भी संक्रमित

बच्चे घर से बाहर निकले भी नहीं और वह कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए. एक दिन में चार बच्चों को कोराना होने की पुष्टि के बाद ग्वालियर जिले में दहशत फैल गई है. वैसे भी संभावित तीसरी लहर में बच्चों को ही सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है, कहीं यह बच्चों का संक्रमित होना तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं है. केस स्टडी में पता चला है कि घर के सभी बड़े कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आए हैं. इसका मतलब साफ है कि बच्चों को संक्रमण अपने बड़ों से ही मिला है. चार संक्रमित में से तीन के परिजन मजदूर हैं. अभी माना जा रहा है कि बाहर से घर लौटते समय इन्होंने मास्क और सेनेटाइजर का ख्याल नहीं रखा और बच्चे संक्रमित हो गए.

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, विशेषज्ञ बोले और गिरेंगे दाम, खरीदारी से बचें फिलहाल

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले कुछ खास बदलाव नहीं दिखा है. सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 68,710.0 रुपये प्रति किलोग्राम है. विशेषज्ञों की सलाह है कि आने वाले दिनों में सोने के दामों में गिरावट दर्ज की जाएगी सो, खरीदार हड़बड़ी न करें.

सरकार का दावा-ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी की मौत, लेकिन शहडोल में हुई ये मौतें बता रही सच्चाई

केंद्र की मोदी सरकार का दावा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान किसी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है, जबकि सच्चाई ये है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक दो नहीं, बल्की हजारों मौतें हुई थी. इसका जीता जाता एक उदाहरण है एमपी का जिला शहडोल, जहां मृतकों के परिजन खुद बया कर रहे हैं, उस काली रात की दास्तां....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.