ETV Bharat / city

ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं कैलाश विजयवर्गीय, जानिए मामला

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:24 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाती है. तो यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय होगा.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. कांग्रेस के नेता हमेशा उनके निशाने पर रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो बयान दिया है वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के लिए तो अच्छा माना ही जाएगा. विजयर्गीय ने कहा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते है तो यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय होगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवाना चाहते है कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के बड़े नेता है. अगर कांग्रेस उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाती है. तो यह पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात होगी. क्योंकि देश की बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना एक बड़ी बात होती है. विजयवर्गीय का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि इससे पहले वे सिंधिया पर निशाना साधते ही नजर आते थे.

भोपाल पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा वह फिलहाल मिशन बंगाल पर है. लेकिन इतना जरुर कहना चाहूंगा बीजेपी के जिन विधायकों ने कांग्रेस के समर्थन में वोटिंग की है. उन्होंने अभी पार्टी नहीं छोड़ी है. कांग्रेस के कई विधायक पार्टी से अंसतुष्ट है. हालांकि विजयर्गीय मध्यप्रदेश के सियासी मामलों पर ज्यादा कुछ बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश का काम राकेश सिंह और अन्य नेता देख रहे हैं. वे फिलहाल पश्चिम बंगाल में पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं.

Intro:bjp के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुचे । इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे मिशन बंगाल पर हैं और उनका पूरा फोकस बंगाल पर ही यह है मध्य प्रदेश के संबंध में मैं कुछ नहीं कह सकता । पहले मेरा एक मिशन कंप्लीट हो जाए । उसके बाद बात करूंगा । तो वहीं कांग्रेस नेता सिंधिया को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात पर कैलाश ने कहा, यदि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते है, ये गर्व की बात होगी, बीजेपी विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने पर कैलाश विजवर्गीय कहना है कि दोनों विधायकों ने समर्थन जरूर दिया है लेकिन कांग्रेस ज्वाइन नहीं की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उनसे बातचीत कर रहे हैं,,


Body:कैलाश का कहना है कि कांग्रेस के विधायक ही अपनी सरकार से असंतुष्ट हैं और असहज महसूस कर रहे हैं हालांकि वे प्रदेश की सियासी राजनीतिक उठापटक को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए । तो वहीं कांग्रेस में सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर विजयवर्गीय का कहना है कि यह अच्छी बात है सिंधिया को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाती है तो प्रदेश के लिए गर्व की बात होगी ।


Conclusion:आपको बता दें कैलाश विजयवर्गी पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं और पिछले लंबे समय से पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं हालांकि मध्य प्रदेश की राजनीति में भी उनका स्थान अहम माना जाता है । शायद यही वजह है कि उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय के बल्लामार कांड के बाद भी पार्टी उनके बेटे आकाश विजयवर्गी को नोटिस देने में सहज महसूस कर रही थी । और बाद में कार्रवाई के नाम पर संगठन ने सिर्फ औपचारिकता ही निभाई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.