ETV Bharat / city

Vaccination में पिछड़ी महिलाएं, गृह मंत्री ने कहा- हमारी संस्कृति में औरतें खाना भी पुरुषों के बाद खाती हैं

author img

By

Published : Jun 28, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 4:30 PM IST

प्रदेश में टीका लगवाने के मामले में महिलाएं पुरुषों से पीछे चल रही हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में महिलाएं टीका लगवाने में रुचि नहीं दिखा रही हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए अजीब सा जवाब दिया है.

Home Minister Narottam Mishra
टीका लगवाने में पिछड़ी महिलाओं पर नरोत्तम मिश्रा का बयान

भोपाल। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा कम है. मध्यप्रदेश में अभी तक 1 करोड़ 99 लाख 28 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया है. इनमें से महिलाओं के टीकाकरण की संख्या सिर्फ 87,85,468 है. इस बारे में जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने अजीब सा तर्क दिया है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में तो महिलाएं पुरुषों के बाद ही खाना खाती हैं. पुरुषों को टीका लगने के बाद वो महिलाओं को भी टीका लगवाएंगे. जागरुकता सब जगह फैल चुकी है. महिलाएं भी जानती हैं कि पीएम मोदी ने संजीवनी दी है. ये स्वास्थ्य का टीका है.

महिलाओं और पुरुषों के बीच लाखों का अंतर

आंकड़ों पर गौर करें तो महिलाओं और पुरुषों के बीच टीका लगवाने का अंतर काफी बड़ा है. कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अभी तक 1 करोड़ 99 लाख 28 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. इनमें से एक करोड़ 75 लाख 58 हजार लोगों को टीके का पहला डोज और 23 लाख 69 हजरा लोगों को टीके का दूसरा डोज लगा है.

प्रदेश में टीका लगवाने वाले पुरुषों की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 39 हजार 127 है, जबकि कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने 87 लाख 85 हजार 468 महिलाएं ही आगे आई हैं. टीका लगवाने के मामले में महिला और पुरुषों के बीच 23 लाख 53 हजार 659 का अंतर है.

रिकॉर्ड से पहले Vaccine का टोटा! भोपाल के सिर्फ 25 केंद्रों पर Vaccination, बाकी पर लटका ताला

आयु के हिसाब से देखा जाए तो मध्यप्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र के 97 लाख 33 हजार 367 लोगों ने टीका लगवाया है, जबकि 45 से 60 साल की आयु सीमा के 57 लाख 75 हजार 396 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र के 44 लाख 19 हजार 282 लोगों ने टीका लगवाया है.

वैक्सीनेशन के लिए महिलाएं नहीं दिखा रहीं रुचि

शहरी इलाकों में महिलाएं तो टीका लगवा रही हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में महिलाएं टीका लगवाने के लिए अभी भी झिझक रही हैं. यही वजह है कि प्रदेश में पुरुषों की अपेक्षा 23 लाख कम महिलाओं ने टीका लगवाया है, जबकि टीकाकरण का संदेश देने के लिए आशा उषा कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया है.

शिवराज सरकार का स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला, 1 जुलाई से बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा स्कूल

वैक्सीनेशन की कमी से बढ़ी परेशानी

राजधानी भोपाल में सोमवार को सिर्फ 25 केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है. कोविशील्ड वैक्सीन अभी खत्म हो चुकी है, जिसके चलते महज 5000 डोज ही कोवैक्सीन के लगाए जा रहे हैं. जिसमें से 2000 मंगाई गई हैं, जबकि 3000 का स्टॉक पहले से मौजूद था. फिलहाल, इन केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए लगातार लोग पहुंच रहे हैं.

एक बार फिर रिकॉर्ड की तैयारी

21 जून को प्रदेश सरकार ने एक दिन में रिकॉर्ड करीब 17 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया था. ऐसे में एक बार फिर सरकार 1 से 3 जुलाई तक टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान की रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक भी कर चुके हैं.

Last Updated : Jun 28, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.