ETV Bharat / city

Gujarat Election 2022: किला फतह करने के लिए BJP की रणनीति तैयार, अब गुजरात चुनाव में MP के नेता संभालेंगे 37 सीटों का प्रभार

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 6:56 AM IST

एमपी बीजेपी (MP BJP) हाईकमान ने प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं की ड्यूटी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) में लगाई है. मध्यप्रदेश के सीमावर्ती और मध्य गुजरात के 7 जिलों की इन 37 सीटों का प्रभार पूर्व विधायकों और संगठन मंत्री रह चुके नेताओं को सौंपा गया है. (MP BJP senior leaders) (Gujarat Assembly Elections) (Election Commission of India) (MP BJP leaders Duty Gujarat Assembly Elections)

MP BJP flag
एमपी बीजेपी का झंडा

भोपाल। बीजेपी ने इस बार इलेक्शन में चुनावी रणनीति में ज्यादा ध्यान देती नजर आ रही है, इस बार एमपी के दो-दो नेताओं को गुजरात विधानसभा की हर सीट पर तैनात किया गया है. ये नेता गुजरात प्रदेश इकाई के साथ हाईकमान को हर दिन प्रोग्रेस रिपोर्ट साझा कर रहे हैं. भाजपा ने एमपी के पूर्व विधायक जीतू जिराती को सभी सीटों पर समन्वय की जवाबदारी सौंपी है.(MP BJP senior leaders) (Gujarat Assembly Elections) (Election Commission of India) (MP BJP leaders Duty Gujarat Assembly Elections)

आप से बीजेपी को चुनौती: गुजरात में इस बार बीजेपी (BJP) को कांग्रेस (Congress) के अलावा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की भी चुनौती है. पार्टी ने रणनीति के तहत चुनावी प्रबंधन में माहिर और अनुभवी लोगों को ड्यूटी लगाई है, गुजरात को क्षेत्रीय समीकरण के हिसाब से चार भागों में बांटा गया है. मध्य गुजरात के जिलों की सीमा मालवांचल के जिलों को छूती है, यहां सांस्कृतिक और खानपान की समानता होने से प्रदेश के नेता बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएगें.

VD Sharma Visit Khargone: वीडी शर्मा का बड़ा बयान, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में दिग्विजय की सक्रियता पर किया कटाक्ष

34 सीटों पर निगाह: भाजपा ने इस बार एमपी के सीमावर्ती जिलों की 37 सीटों में 95 प्रतिशत पर कमल खिलाने का लक्ष्य तय किया है. इस टारगेट के साथ 90 लोगों को भेजा गया है. किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक राय सिंह, प्रभुलाल राठौर, मदन लाल राठौर, पूर्व संगठन मंत्री सुरेश आर्य, श्याम महाजन और प्रवक्ताओं में राजपाल सिंह सिसोदिया भी टीम में शामिल हैं.(MP BJP senior leaders) (Gujarat Assembly Elections) (Election Commission of India) (MP BJP leaders Duty Gujarat Assembly Elections)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.