ETV Bharat / city

ब्यावरा की घटना पर बीजेपी सांसद ने ETV भारत से की बातचीत, 'घटना ने जनरल डायर की याद दिला दी'

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 4:50 PM IST

राजगढ़ जिले के ब्यावरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और राजगढ़ कलेक्टर और अपर कलेक्टर के बीच हुई झड़प पर राजगढ़ से बीजेपी सांसद रोडमल नागर ने कहा कि ये सब प्रशासन की हठधर्मिता के कारण हुआ है. इसलिए इस पूरे मामले की जांच की जाए और जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए.

rodmal nagar, bjp mp
ब्यावरा की घटना पर बीजेपी सांसद से खास बात

राजगढ़। ब्यावरा में सीएए के समर्थन में निकाली जा रही रैली में राजगढ़ कलेक्टर और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प से सूबे की सियासत गर्माई हुई है. राजगढ़ से बीजेपी सांसद रोडमल नागर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश जनरल डायर को देश भूल चुका है. लेकिन ब्यावरा की घटना ने जनरल डायर की एक बार फिर याद दिला दी है.

ब्यावरा की घटना पर बीजेपी सांसद से खास बात

रोडमल नागर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे, उनके हाथ में राष्ट्रध्वज था. कार्यकर्ता भारत माता जय के नारे लगा रहे थे. लेकिन प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. लेकिन जो संविधान के खिलाफ रैली निकाल रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. प्रशासन आंख पर पट्टी बांध कर बैठा हुआ है.

पूरे देश में हो रहा है धारा-144 का उल्लंघन
रोडमल नागर ने कहा कि पूरे देश में धारा-144 का उल्लंघन हो रहा है. अगर धारा-144 का उल्लंघन किया है तो केस दर्ज किया जाए. उन्होंने कहा कि इससे पहले सीएए का विरोध कर रहे लोगों ने रैली निकाली थी, तो कितनों पर FIR दर्ज की गई पहले ये जानकारी तो प्रदेश सरकार दे.

बीजेपी कार्यकर्ता पर कलेक्टर और अपर कलेक्टर के साथ लगे दुर्व्यवहार के आरोप पर उन्होंने कहा कि अगर किसी ने ऐसा किया है तो वो बिल्कुल गलत है. लेकिन जो अधिकारियों ने किया वो भी गलत है. अधिकारियों का इस तरह से बर्ताव बिल्कुल उचित नहीं है, ये सब प्रशासन की हठधर्मिता के कारण हुआ.

Intro:राजगढ़ के ब्यावरा में सीए के समर्थन में निकाली जा रही रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट पर राजगढ़ सांसद रोडमल नागर का कहना है कि जनरल डायर को देश भूल चुका है... लेकिन कल की घटना ने जनरल डायर की एक बार फिर याद दिला दी है... बीजेपी के कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे तो उनके हाथ में तिरंगा था भारत माता माता की जय के नारे लगा रहे थे उनपर लाठीचार्ज किया गया और संविधान के खिलाफ रैली निकाल रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है प्रशासन आंख पर पट्टी बांध कर बैठा हुआ है...


Body:मैं धारा 144 के उल्लंघन पर राजगढ़ सांसद रोडमल नागर का कहना है कि धारा 144 का उल्लंघन पूरे देश मे हो रहा है...अगर धारा 144 का उल्लंघन किया है तो केस दर्ज किया जाए... साथ ही ईटीवी भारत से बात करते हुए नागर ने कहा इससे पहले सीएए का विरोध कर रहे हैं लोगों ने रैली निकाली थी तो कितनों पर FIR दर्ज की गई....


Conclusion:वहीं बीजेपी का कार्यकर्ता द्वारा कलेक्टर और अपर कलेक्टर के साथ किया गया दुर्व्यवहार पर नागर का कहना है कि अगर किसी ने ऐसा किया है तो वह बिल्कुल गलत है...साथ ही रोडमल नागर ने अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो उनका व्यवहार था वह बिल्कुल उचित नहीं यह सब कुछ प्रशासन की हठधर्मिता के कारण हुआ....

बाइट रोडमल नागर,बीजेपी सांसद, राजगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.