ETV Bharat / city

बुधवार का दिन है खास, जानिए आज के दिन क्यों की जाती है भगवान गणेश जी की पूजा

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:55 PM IST

wednesday is shri ganesh day
बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा

सप्ताह का तीसरा दिन बुधवार (Wednesday) का होता है. हर दिन की तरह बुधवार का भी अपना महत्व है. किसी भी पूजा में सबसे पहले अगर किसी भगवान को लोग पूजा जाता है तो वो है भगवान गणेश. इतना ही नहीं, लोग तो किसी शुभ काम को शुरू करने से गणेश जी को याद करते हैं. आज बुधवार के दिन गणेश भगवान का दिन माना जाता है. जानिए बुधवार को ही क्यों पूजा जाता है बप्पा को.

भोपाल। बुधवार को भगवान गणेश की पूजा का विधान है. गणेश को बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर दुखों को हरते हैं. साथ ही भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व श्रीगणेश जी की पूजा की जाती है. बुधवार के दिन पूजा से भगवान विशेष प्रसन्न होते हैं. भगवान को बुध ग्रह का स्वामी माना जाता है. सनातन एवं हिन्दू शास्त्रों में भगवान गणेश जी को, विघ्नहर्ता अर्थात सभी तरह की परेशानियों को खत्म करने वाला बताया गया है. पुराणों में गणेशजी की भक्ति शनि सहित सारे ग्रहदोष दूर करने वाली भी बताई गई हैं. हर बुधवार के शुभ दिन गणेशजी की उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है. सभी तरह की रुकावटे भी दूर होती हैं.

इसलिए पहले पूजे जाते हैं गणेश: मान्यता के अनुसार जब भगवान शंकर त्रिपुरासुर का वध करने में जब असफल हुए. तब उन्होंने गंभीरतापूर्वक विचार किया कि आखिर उनके कार्य में विघ्न क्यों पड़ा. तब महादेव को ज्ञात हुआ कि वे गणेशजी की अर्चना किए बगैर त्रिपुरासुर से युद्ध करने चले गए थे. इसके बाद शिवजी ने गणेशजी का पूजन करके उन्हें लड्डुओं का भोग लगाया और दोबारा त्रिपुरासुर पर प्रहार किया. तब उनका मनोरथ पूर्ण हुआ. इसलिए पहले गणेश को पूजा जाता है.

22 जून का राशिफलः आज का दिन इन जातकों के लिए रहेगा खास, बस करना होगा यह काम

इस प्रकार के उपाय से शुभ फल की प्राप्ति होगी: भगवान गणेश को घी और गुड़ का भोग लगाना चाहिए. भोग लगाने के बाद घी-गुड़ गाय को खिला दें. ऐसा करने से घर में धन और खुशहाली आती है. अगर घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है, तो घर के मंदिर में सफेद रंग के गणपति की स्थापना करनी चाहिए. इससे सभी प्रकार की बुरी शक्तियों का नाश होता है. अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं और कम नहीं हो रही है तो आप बुधवार के दिन किसी हाथी को हरा चारा खिलाएं. यदि किसी के विवाह में परेशानियां आ रही हैं तो वह भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाने से उसका विवाह भी जल्दी हो जाता है.

आइए जानते बुधवार से जुड़ी अहम बातें:
-हिन्दू धर्म के अनुसार बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
-जिनकी कुंडली में बुध कमजोर है, उन लोगों को बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा अवश्य करनी चाहिए.
-इस दिन गणेश जी को मोदक का भोग लगाने से बुध ग्रह के दोष दूर हो जाते हैं.
-इस दिन गणेश जी को गुड़ और गाय के घी का भोग लगाएं.
-इस दिन किसी खास काम से बाहर निकलें तो सौंफ खाकर निकलें. आपका काम बन जाएगा.
-बुधवार को गणेशजी की उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है और उसके जीवन की सभी तरह की रुकावटें दूर होती हैं.
-बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने से व्यक्ति का बुद्धि-विवेक बढ़ता है
-दिन गणपति को सिंदुर चढ़ाएं. इससे सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
-गाय को हरी घास खि‍लाने से गणेशजी की कृपा होती है और बुध दोष का प्रभाव कम होता है.
-बुधवार के दिन गणेशजी की को सिंदुर चढ़ाने से सभी परेशानियां दूर हो जाती है.
-इस दिन स्नान कर मंदिर में गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.