ETV Bharat / city

अयोध्या विवाद में फैसले से पहले DGP ने दिए पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 9:12 AM IST

अयोध्या विवाद में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले प्रदेश में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.

डीजीपी ने दिए आवश्यक निर्देश

भोपाल। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसले का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रदेश में पुलिस विभाग ने कमर कस ली है. इसकी तैयारियों के लिए पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने बुधवार को सभी पुलिस अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जरूरी निर्देश दिए हैं.

सोशल मीडिया पर रखी जाए नजर

पुलिस विभाग के अनुसार इस मामले में 40 बिंदुओं की एडवाइजरी प्रदेश में जारी की गई है. सोशल मीडिया पर अपलोड और बार-बार शेयर की जाने वाली सांप्रदायिक पोस्ट पर विभाग के द्वारा 24 घंटे नजर रखी जाएगी. साथ ही विभाग के सभी अधिकारियों को कहा गया है कि मीडिया से इस मामले में सहयोग लिया जाए, ताकि लोग अफवाह फैलाने का काम ना कर सकें.

ड्रोन कैमरे से कराई जाए निगरानी

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को ड्रोन कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग करने और आमजन में इस बात को प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस की मौजूदगी प्रभावी रूप से लोगों को दिखाई देनी चाहिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये रहे मौजूद

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विशेष महानिदेशक एएसएफ विजय यादव, एडीजी इंटेलिजेंस डब्लू ए नकवी, एडीजी रेल अरुणा मोहन राव, एडीजी प्रबंध श्रीनिवास राव, एडीजी दूरसंचार उपेंद्र जैन, आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर, आईजी रेलवे जयदीप प्रसाद, डीआईजी कानून-व्यवस्था मनोज शर्मा भी मौजूद रहे.

Intro:अयोध्या मामला - फैसले से पहले डीजीपी ने दिए सजग और सतर्क रहने के निर्देश


भोपाल । अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी जगह इंतजार किया जा रहा है लेकिन इससे पहले किसी भी तरह की प्रतिक्रिया से निपटने के लिए प्रदेश में पुलिस विभाग ने कमर कस ली है विभाग के द्वारा अभी से तैयारियां की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने बुधवार को देर शाम प्रदेश के सभी मैदानी अधिकारी एसपी डीआईजी और आईजी की वीडियोकांफ्रेसिंग कर प्रदेश में सजगता व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को कहा है उन्होंने निर्देशित यह है कि फैसले के हर पहलू को ध्यान में रखकर अभी से तैयारी की जाए पी एच क्यू द्वारा भी संवेदनशील जिलों व अन्य इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही हैBody:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विशेष महानिदेशक ए एस एफ विजय यादव ,एडीजी इंटेलिजेंस डब्लू ए नकवी, एडीजी रेल अरुणा मोहन राव, एडीजी प्रबंध श्रीनिवास राव, एडीजी दूरसंचार उपेंद्र जैन ,आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देउसकर ,आईजी रेलवे जयदीप प्रसाद ,डीआईजी कानून व्यवस्था मनोज शर्मा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे Conclusion:पुलिस विभाग के अनुसार इस मामले में 40 बिंदुओं की एडवाइजरी प्रदेश में जारी की गई है सोशल मीडिया पर अपलोड एवं बार-बार शेयर की जाने वाली सांप्रदायिक पोस्ट पर विभाग के द्वारा 24 घंटे नजर रखी जा रही है साथ ही विभाग के सभी अधिकारियों को कहा गया है कि मीडिया से सहयोग भी इस मामले में लिया जाए ताकि लोग अफवाह फैलाने का काम ना कर सके विभाग के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी को निर्देशित किया गया है कि अफवाहों पर विशेष ध्यान दिया जाना है किसी भी तरह से कोई भी गलत अफवाह प्रदेश में नहीं फैनी चाहिए डीजीपी ने मैदानी पुलिस अधिकारियों को ड्रोन कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग करने तथा आमजन मैं इस बात को प्रसारित करने के लिए कहा है कि वह सभी लोग कैमरे की निगरानी में है व्यवस्था ऐसी करने के लिए कहा गया है कि हर जगह पुलिस की प्रभावी मौजूदगी स्पष्ट रूप से दिखाई दे सोशल मीडिया की प्रभावी निगरानी रखी जाए और अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए सूचना तंत्र को और मजबूती से विकसित किया जाए

वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग में मौजूद विशेष पुलिस महानिदेशकों एवं अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशकों ने अयोध्‍या मसले के फैसले के मद्देनजर की जा रहीं पुलिस व्‍यवस्‍था के लिए अपनी-अपनी शाखाओं की तैयारियों के बारे में बताया.पुलिस महानिदेशक ने क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों से चर्चा कर तैयारियों की वस्‍तुस्थिति जानी पुलिस महानिरीक्षक मकरंद देउस्‍कर ने भी बैठक में पुलिस व्‍यवस्‍था के लिए उपयोगी जानकारी दी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.