ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह का वीडियो वॉरः भाजपा नेताओं की ली चुटकी, कहा- राम नाम की बजाय मेरा नाम जप रही बीजेपी

author img

By

Published : May 1, 2022, 9:19 PM IST

Digvijay Twitter Attack
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेताओं की ली चुटकी

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हैं. दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपने बयान में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह जितना जमीन पर सक्रिय हैं. उतना सोशल मीडिया पर भी. उनकी नजर सीएम शिवराज से लेकर भाजपा के हर नेता पर रहती है.

भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में बीजेपी के कई नेता दिग्विजय सिंह का नाम लेकर बयान दे रहे हैं. एडिट किए गए इस वीडियो में पूरे बयान के स्थान पर सिर्फ दिग्विजय सिंह का नाम सुनाई दे रहा है. इस वीडियो के साथ उन्होंने ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता राम नाम जपने के बजाय मेरा नाम जपते हैं. फिर यह भी कहते हैं कि दिग्विजय का नाम लेने के बाद नहाना पड़ता है. इस ट्वीट के बाद बीजेपी के नेताओं ने भी पलटवार किया है. (Digvijay target bjp leaders)

  • मप्र में भाजपा के नेता राम नाम जपने के बजाय “दिग्विजय” नाम जपते हैं!!
    फिर यह भी कहते हैं कि “दिग्विजय” का नाम लेने के बाद नहाना पड़ता है!!
    जो “सम्मान” मुझे भाजपा नेताओं से मिलता है मैं उनका आभारी हूँ।

    @BJP4MP
    @INCMPpic.twitter.com/BUNF8Lv9df

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडियो में हैं 5 नेता: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और बीजेपी नेताओं के बीच अब नए स्तर की लड़ाई शुरू हो गई है. इस बार दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित 5 नेताओं का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता राम नाम जपने के बजाय सिर्फ दिग्विजय नाम जपते हैं. जो सम्मान मुझे भाजपा नेताओं से मिलता है, मैं उनका आभारी हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि धन्यवाद प्रभु. मेरा नाम जपने के बजाय यह फर्जी राम भक्त भगवान राम का नाम क्यों नहीं जपते? इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री और विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी पलटवार किया है. (digvijay singh edited video)

  • श्रीराम के गुणगान में राम विरोधी का नाम न आए ऐसा सम्भव नही.

    श्रीराम नवमी मनाने की चिट्टी लिखने पर कमलनाथ जी को "नेता प्रतिपक्ष" का पद गँवाना पड़ गया हो, वो पार्टी श्रीराम में कितना भरोसा करती है हम जानते है.

    हम राम नाम के सहारे थे, है, और रहेंगे…
    जय श्रीराम🚩@digvijaya_28 https://t.co/bH378Ir7La

    — Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Old Pension Scheme: 2023 को लेकर कमलनाथ का बड़ा ऐलान, कहा- आने दो कांग्रेस सरकार, पुरानी पेंशन व्यवस्था करेंगे बहाल

विश्वास सारंग ने किया पलटवार: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार किया. विश्वास सारंग ने लिखा रामायण में रावण का नाम 113 बार लिया गया है. इसका यह मतलब नहीं कि रावण पूजनीय हो गया. अगर आप मुगालते में हैं कि आपका नाम बार-बार लिया जा रहा है, तो याद रखिए रावण तो राक्षस ही था. और सनातन धर्म में हर दुष्ट का अंत निश्चित तौर पर हुआ है. (vishwas sarang statement on digvijay singh)

  • रामायण में रावण का नाम 113 बार लिया गया है, इसका यह मतलब नहीं कि रावण पूजनीय हो गया। अगर आप मुगालते में है कि आपका नाम बार-बार लिया जा रहा है तो याद रखिए रावण तो राक्षस ही था।
    और सनातन धर्म में हर दुष्ट का अंत निश्चिततौर पर हुआ है। https://t.co/Lm5woHTmgs

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ पर जमकर बरसे विश्वास सारंग, कहा- हिंदू विरोधी नीति पर काम करती ही कांग्रेस, गरीबों के मसीहा सिर्फ शिवराज

रामेश्वर शर्मा ने किया पलटवार: भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने ट्वीट पर लिखा कि- श्रीराम के गुणगान में राम विरोधी का नाम न आए ऐसा संभव नहीं. राम नवमी मनाने की चिट्ठी लिखने पर कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष का पद गंवाना पड़ गया. हम राम नाम के सहारे थे, हैं, और रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.