ETV Bharat / city

रायसेन में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में पत्नी संग शामिल हुए सीएम शिवराज, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

author img

By

Published : May 3, 2022, 9:40 PM IST

cm shivraj attended the convention
रायसेन सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

अक्षय तृतीया के मौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को औब्दुल्लागंज में हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए. धाकड़(नागर) समाज द्वारा आयोजित किए गए इस विवाह सम्मेलन में सीएम पत्नी साधना सिंह के साथ शामिल हुए.

रायसेन। अक्षय तृतीया के मौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को औब्दुल्लागंज में हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए. धाकड़(नागर) समाज द्वारा आयोजित किए गए इस विवाह सम्मेलन में सीएम पत्नी साधना सिंह के साथ शामिल हुए. सम्मेलन में 23 जोड़ों का का विवाह कराया गया. सीएम ने मौके पर मौजूद रहकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया.

रायसेन सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

धाकड़ समाज के छात्रावास का किया भूमिपूजन : कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान इस दौरान धाकड़ समाज के छात्रावास एवं मांगलिक भवन का भी भूमिपूजन भी किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि समाज पिछले 37 वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहा है. हालांकि कोरोना काल में 2 वर्ष यह आयोजन नहीं हुआ, लेकिन समाज के प्रयासों से अब तक 1800 से अधिक विवाह कराए जा चुके हैं. आज भी 23 जोड़ों का विवाह कराया गया है.

विवाह सम्मेलन में सांसद रमाकांत भार्गव, क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा, मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह, आईजी दीपिका सूरी, कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल, सहित धाकड़ (नागर) समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.