ETV Bharat / city

CM शिवराज का ट्वीट, 'अरे कांग्रेसियों राम का नाम लेने से समय शुभ हो जाता है'

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 2:30 PM IST

दिग्विजय सिंह के राम मंदिर पर दिए बयान के बाद बीजेपी अब कांग्रेस नेताओं पर हमलावर हो गई है. अब सीएम शिवराज ने भी ट्वीट के जरिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि भगवान राम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस आज अपने पतन की तरफ बढ़ रही है.

cm shivraj
सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मध्यप्रदेश में राम मंदिर को लेकर जमकर सियासत हो रही है, अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस और उसके नेताओं पर जोरदार हमला बोला. शिवराज सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाले कांग्रेस नेता राम मंदिर के निर्माण के शुभ-अशुभ समय का निर्धारण करने में लगे हैं.

  • कांग्रेस के ही कुछ अतिउत्साही नेताओं ने नारा दिया था,'मंदिर वहीं बनाएंगे,लेकिन तारीख नहीं बताएंगे!'

    वह शुभ घड़ी आई तो उनके पेट में दर्द होने लगा है।

    पौराणिक काल में जब ऋषि-मुनि यज्ञ करते थे, तो असुर और राक्षस आकर उसमें विघ्न डालते थे, कांग्रेस के नेता यही चरितार्थ कर रहे हैं। pic.twitter.com/Q8nIiUPlvC

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने उठाए भगवान श्रीराम पर सवाल

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा है कांग्रेस के नेताओं ने तो श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार दिया था. आज राम मंदिर के निर्माण के शुभ-अशुभ समय के निर्धारण करने में लगे हैं. अरे कांग्रेसियों राम का नाम लेने से ही समय शुभ हो जाता है.

देश की जनता बहुत अच्छे से जानती है कि कांग्रेस वही पार्टी है जिसने कभी प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाए. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि भगवान राम कभी पैदा ही नहीं हुए. यह एक कोरी कल्पना है. मणिशंकर अय्यर ने भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर सवाल खड़े किए.

सीएम ने कहा कि कपिल सिब्बल जी ने रामलला के विरुद्ध खड़े होकर सनातन आस्था का अपमान किया. कमलनाथ जी भगवान राम को राजनीतिक स्टंट बताते हैं. एक मिस्टर बंटाधार हैं जिन्हें राम नाम में सिर्फ राजनीति दिखाई देती है.

राहुल बाबा तो यह तक कह चुके हैं कि लोग मंदिर लड़कियों को छेड़ने जाते हैं. इस निकृष्ट सोच और सनातन धर्म की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ का नतीजा है कि आज पूरी कांग्रेस अपने पतन की तरफ अग्रसर है. कांग्रेस के लिए राम, राजनीति के विषय होंगे. लेकिन हमारे लिए राम, भक्ति और आस्था के विषय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.