ETV Bharat / city

यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 10:36 PM IST

यूक्रेन से लगातार छात्रों का आना जारी है, इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यूपी चुनावी दौरा करने के बाद दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश के यूक्रेन में फंसे बच्चो की वापसी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

mp students trapped in Ukraine
यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक

भोपाल। यूक्रेन से लगातार छात्रों का आना जारी है, इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यूपी चुनावी दौरा करने के बाद दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश के यूक्रेन में फंसे बच्चो की वापसी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

तीन फ्लाइट से आएंगे छात्र
मुख्यमंत्री शिवराज ने अधिकारियों से पूछा कि, मप्र के बच्चों को लेकर अधिकारियों के पास क्या इनपुट हैं, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि वे निरंतर अविभावकों से संपर्क में है, दो फ्लाइट कल दिल्ली आएंगी और एक फ्लाइट कल मुंबई आएगी.

MP सरकार पर बजट से ज्यादा कर्ज, कांग्रेस का आरोप उधार लेकर घी पी रही है सरकार, एक्सपर्ट बोले यह स्थिति अच्छी नहीं

सीएम ने दिए निर्देश
अधिकारियों ने सीएम को बताया गया कि, अब तक मध्यप्रदेश के 29 बच्चे भारत पहुंचे हैं जिसमें आज शाम छ: बच्चे वापस आए हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज ने बैठक में अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए कि, बच्चों के अविभावकों को फोन पर जानकारी दें और उनसे संवेदनशीलता से बात करें. उन्होंने यह भी कहा कि, भारतीय एम्बेसी में निरंतर संपर्क कर बच्चों से संपर्क में रहें, भारत में आने पर बच्चों की समुचित व्यवस्था करें और स्वदेश वापसी होने पर उनके रुकने और प्रदेश में जाने की व्यवस्थाएं करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.