ETV Bharat / city

कांग्रेस को अपने विधायकों पर नहीं है भरोसा, फूल सिंह बरैया का किया अपमानः भूपेंद्र सिंह

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 1:38 PM IST

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राज्यसभा चुनाव में फूल सिंह बरैया की जगह दिग्विजय सिंह को प्राथमिकता दिए जाने पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बरैया को राज्यसभा न भेजकर कांग्रेस ने उनका अपमान किया है. जिसका असर उपचुनावों में देखने को मिलेगा.

bhupendra singh
भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए लगभग सभी विधायकों ने वोट डाल दिया है. वही कमलनाथ द्वारा कांग्रेस विधायकों को बस में बैठाकर विधानसभा लाने पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है इसलिए वह उन्हें इस तरह बंधक बनाकर ला रही है.

भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे सभी विधायक अपनी मर्जी से विधानसभा पहुंचे. लेकिन कांग्रेस विधायकों को बस में बैठाकर लाया गया. क्योंकि उन्हें अपने ही लोगों पर विश्वास नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी के दोनों प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव जीत रहे हैं. सपा और बसपा विधायकों के बीजेपी के पक्ष में वोट करने पर उन्होंने कहा कि ये सभी विधायक पहले भी बीजेपी के साथ थे और अभी भी साथ हैं क्योंकि सभी अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं.

कांग्रेस ने किया फूल सिंह बरैया का अपमान

वहीं कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह को राज्यसभा चुनाव के लिए पहली प्राथमिकता दिए जाने पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यही कांग्रेस का चरित्र है. कांग्रेस ने अनूसचित जाति के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को राज्यसभा न भेजकर पूरे समाज का अपमान किया है. जिसका असर उपचुनाव में देखने को मिलेगा खासकर ग्वालियर चंबल अंचल में यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.