ETV Bharat / city

बीजेपी ने मनाई कुशाभाऊ की जन्मशताब्दी, सीएम ने ठाकरे के नाम पर योजनाएं शुरू करने का किया एलान

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:04 PM IST

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती को मध्य प्रदेश बीजेपी ने 'संगठन पर्व' के रूप में मनाया.

कुशाभाऊ ठाकरे
कुशाभाऊ ठाकरे

भोपाल। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती को मध्य प्रदेश बीजेपी ने 'संगठन पर्व' के रूप में मनाया. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मदिन पर सोमवार को पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राजधानी भोपाल में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका शुभारंभ बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज अलावा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर शुरू होंगी योजनाएं

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर सीएम शिवराज ने उन्हें माल्यार्पण अर्पित किया. इसी के साथ 'संगठन पर्व' की भी शुरुआत हुई. बाद में मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कई सरकारें कुशाभाऊ ठाकरे के कारण बनी, प्रदेश सरकार पूरी श्रद्धा के साथ उनका जन्मशताब्दी वर्ष मनाएगी. उनके नाम पर जनकल्याणकारी योजनाएं भी प्रारम्भ होंगी.

  • मध्यप्रदेश में कई सरकारें श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के कारण बनी। मध्यप्रदेश की @BJP4MP सरकार पूरी श्रद्धा के साथ उनका जन्मशताब्दी वर्ष मनाएगी। उनके नाम पर जनकल्याणकारी योजनाएँ प्रारम्भ होंगी।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/VVpA79puTv

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कार्यकर्म को संबोधित करते हुए सीएम ने आगे कहा, 'कुशाभाऊ ठाकरे जी भाषण से नहीं, आचरण से सिखाते थे, मैं सौभाग्यशाली हूँ क्योंकि मुझे बचपन से ही उनके साथ कार्य करने का अवसर मिला. एक नहीं, अनेकों कार्यकर्ताओं का जीवन ठाकरे जी ने गढ़ा. कार्यकर्ता को काम करने का पूरा अवसर कैसे मिले, वे इसकी चिंता करते थे. वह कार्यकर्ताओं से अत्यधिक और निश्छल प्रेम करते थे, जैसे भगवान श्री कृष्ण सभी को प्रेम करते थे और लोग उनसे करते थे, उसी तरह कुशाभाऊ कार्यकर्ताओं से और कार्यकर्ता उनसे प्रेम करते थे.'

सुंदरकांड पाठ का आयोजन

1 सितंबर से खुलेंगे 6 क्लास के स्कूल, पेरेंट्स बच्चों को भेजने को तैयार नहीं, पालक संघ ने किया फैसले का विरोध

ठाकरे की याद में लगाई प्रदर्शनी

बीजेपी कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में उनके विचारों को कार्यकर्ताओं को बताने के लिए पोस्टर्स लगे. प्रदर्शनी के माध्यम से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और आम जनता को बीजेपी की विचारधारा बताने को लेकर पार्टी ने कुशाभाऊ ठाकरे का जनशताब्दी वर्ष मनाया है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी श्रद्धांजलि

कुशाभाऊ ठाकरे का राजनीतिक सफर

कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म मध्यप्रदेश के धार जिले में हुआ था. यहीं से उन्होंने अपनी शिक्षा हासिल की. कुशाभाऊ ठाकरे साल 1942 में आरएसएस के साथ जुड़े और उसके बाद रतलाम डिवीजन में बतौर प्रचारक काम किया. इसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे उज्जैन डिवीजन के संघ प्रचारक बने. इसके बाद उन्हें साल 1998 में बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद बीजेपी को सत्ता में लाने में उनकी बड़ी भूमिका रही.

इमरजेंसी के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे 19 महीने तक जेल में रहे. वह साल 1979 में खंडवा लोकसभा का उपचुनाव जीतकर संसद भी पहुंचे थे. अपने राजनीतिक जीवन के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे पार्टी संगठन में कई अहम पदों पर रहे, और अपने रणनीतिक कौशल का परिचय दिया. 28 दिसंबर 2003 को कुशाभाऊ ठाकरे का निधन हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.