ETV Bharat / city

Mahakal Lok Festival: एमपी में दिखेगा दीपावली जैसा माहौल, 11 तारीख को सभी मंदिरों में मनाया जाएगा उत्सव

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 12:58 PM IST

महाकाल लोक के (Ujjain Mahakal Lok) लोकार्पण कार्यक्रम को प्रदेश में भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में भोपाल कलेक्टर ने मंदिरों के अध्यक्षों और पुजारियों के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम को समारोह के रुप में मनाने के लिए सहयोग करने की अपील की. (Ujjain Mahakal Lok festival)

Mahakal Lok Festival
एमपी महाकाल लोक

उज्जैन। "महाकाल लोक" (Ujjain Mahakal Lok) का लोकार्पण कार्यक्रम 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इस कार्यक्रम को समारोह के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा जिले के प्रमुख मंदिरों के अध्यक्ष एवं पुजारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को समारोह के रूप में मनाने के लिए सभी नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है.(Ujjain Mahakal Lok) (PM Modi Mahakal Corridor Inauguration Schedule) (Ujjain Mahakal Lok festival)

bhopal collector meeting
भोपाल कलेक्टर ने ली बैठक

मंदिरों में मनाया जाएगा उत्सव: भोपाल कलेक्टर लवानिया ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने अनुभाग में स्थित सभी मंदिरों में महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम का प्रसारण करने के लिए स्क्रीन की व्यवस्था की जाए साथ ही मंदिर के पुजारियों, अध्यक्षों और समिति के सदस्यों के साथ बैठकर रूपरेखा तैयार करें और मंदिरों में कार्यक्रम के लिए अपेक्षित सहयोग भी प्रदान करें. बैठक में कलेक्टर लवानिया ने कहा कि जिले के सभी मंदिरों में महाकाल लोक के लोकार्पण अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. उन्होंने कहा कि प्रमुख मंदिरों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं लवानिया ने कहा कि मंदिरों की साफ सफाई, रंगाई पुताई और रोशनी भी की जाए. प्रत्येक मंदिरों में वाद्य यंत्र एवं रंगोली सजाई जाए.

घरों में जलाए जाएंगे दीपक: लवानिया ने कहा कि 11 अक्टूबर को महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर घर घर दीप जलाए जाए. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को प्रेरित किया जाए कि मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम करके अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि महाकाल लोक का लोकार्पण के अवसर पर शाम 4 बजे से मंदिरों में शंखनांद किया जाए. झंडे, बैनर, से प्रचार प्रसार किया जाए. मंदिरों में भजन मंडलियों की प्रस्तुति, प्रभात फेरी और हवन इत्यादि किए जाएं. उन्होंने कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाएगा. इसमें मंदिर कार्यक्रम के सभी फोटोग्राफ, वीडियो अपलोड किए जाएंगे.

उज्जैन महाकाल लोक की देखें भव्यता, ड्रोन के जरिए कैप्चर की गई हैं तस्वीरें

जिले के सभी मंदिरों में होगा उत्सव: कलेक्टर लवानिया ने जिले के मंदिरों के पुजारियों, अध्यक्षों और समिति सदस्यों से उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर जिले में धार्मिक त्यौहार जैसा वातावरण निर्मित करने का अनुरोध किया. बैठक में उपस्थित जिले के प्रमुख मंदिरों के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने की सहमति प्रदान की. बैठक में नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी, अपर कलेक्टर दिलीप यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह और जिले के समस्त एसडीएम उपस्थित थे. (Ujjain Mahakal Lok) (PM Modi Mahakal Corridor Inauguration Schedule) (Ujjain Mahakal Lok festival)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.