ETV Bharat / business

Gold silver Price update: सोने और चांदी के भाव में गिरावट

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 5:40 PM IST

बहुमूल्य धातुओं का वैश्विक बाजार (Global Trend) कमजोर होने की वजह से सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई हैं. गिरावट के बाद सोने और चांदी की कीमत कितनी है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 681 रुपये कमजोर होकर 57,929 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,045 रुपये लुढ़ककर 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

सोने और चांदी की कीमत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 681 रुपये की गिरावट के साथ 57,929 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी.’ विदेशी बाजारों में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,913 डॉलर प्रति औंस रह गया. जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.38 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

सर्राफा बाजार पर एक्सपर्ट की राय
सौमिल गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के ब्याज दर के बारे में आक्रामक टिप्पणी आने के बाद सोने की कीमतें नौ माह के उच्चस्तर पर जा पहुंची थी. इसके बाद निवेशकों द्वारा मुनाफा काटने के कारण कॉमेक्स में सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गईं और गुरुवार को 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुईं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘आज हम बाजार में और उतार-चढ़ाव देख सकते हैं, क्योंकि निवेशकों का ध्यान अमेरिका के गैर-कृषि रोजगार, बेरोजगारी दर के आंकड़ों पर रहेगा.’

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें : Share Market Update : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 480 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में 118 अंक की तेजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.