ETV Bharat / briefs

कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, वीवीपैट और ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन भी हुआ

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 4:32 AM IST

कलेक्टर ने सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. वहीं वीवीपैट व ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया.

Collector inspected Strong Room
कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

खंडवा. मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनय द्विवेदी ने सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे.

Collector inspected Strong Room
कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
कलेक्टर अनय द्विवेदी ने इस दौरान स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल के बाहर बेरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए. उन्होंने मतगणना स्थल के बाहर बड़ी संख्या में आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थान चिन्हित किया. साथ ही मतगणना स्थल के बाहर विभिन्न स्थानों पर ड्रोप गेट लगाकर वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण लगाने के लिए कहा. विधानसभा उप निर्वाचन के लिए ईवीएम व चुनाव सामग्री वितरण तथा मतदान के बाद मतदान दलों से वापस ईवीएम व चुनाव सामग्री जमा कराने के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर बनाने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिए.

कलेक्टर द्विवेदी ने मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए मतदान दलों के कर्मचारियों के बैठने के लिए एक बड़ा टेंट लगाकर, उसमें दूर- दूर बैठने की व्यवस्था के लिए भी कहा.

Collector inspected Strong Room
कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
वीवीपैट व ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

मांधाता विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए प्रयुक्त होने वाली वीवीपैट व ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएल सिंघाड़े ने इस दौरान बताया कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र के कुल 293 मतदान केन्द्रों के लिए आयोग के प्रावधानों के अनुसार मतदान केन्द्रों की संख्या का 150 प्रतिशत वीवीपैट और 140 प्रतिशत ईव्हीएम मशीन ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से चिन्हित की जायेगी. इन मशीनों को राजनैतिक दलों की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस से निकालकर डाइट स्थित स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा.

Collector inspected Strong Room
कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.