ETV Bharat / briefs

इंदौर में कोरोना संक्रमित 157 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 9414

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 6:58 PM IST

इंदौर जिले में कोविड-19 के 157 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 9414 हो गई है.

157 new cases of Kovid-19 in Indore
157 new cases of Kovid-19 in Indore

इंदौर। जिले में कोविड-19 के 157 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 9414 हो गए हैं. वहीं अब तक कुल 6191 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, जबकि कोरोना महामारी से 341 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है. जिले में अभी भी 2882 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.

जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं और लगातार 100 से अधिक कोविड 19 के मरीज मिल रहे हैं. पिछले सप्ताह जहां इंदौर में भोपाल की तुलना में एक्टिव केस की संख्या कम हो गई थी, तो वहीं अब एक बार फिर इंदौर भोपाल से एक्टिव केस के मामले में काफी आगे हैं.

पूर्व विधायक और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. जीतू जिराती ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी है. जिराती ने ट्वीट में लिखा है कि 'मुझे एक-दो दिन से जुकाम व बुखार था, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट कोविड - 19 पॉज़िटिव आई है.

मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वॉरेंटाइन में चले जाएं'. वहीं कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद तुलसी सिलावट अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.

इसके अलावा उज्जैन जिले में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से 10 शहर से, बड़नगर व खाचरोद तहसील में एक-एक और नागदा में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1376 हो गयी है, जिसमें से 1139 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.

Last Updated : Aug 14, 2020, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.