ETV Bharat / bharat

MP BJP Released 4th List: चुनावी बिगुल के साथ बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 57 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, बुधनी से चुनाव लड़ेंगे शिवराज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 10:51 PM IST

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी 57 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में सीएम शिवराज, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई बड़े नाम शामिल है. साथ ही इस लिस्ट में पार्टी ने 24 मंत्रियों को टिकट दिया है.

MP BJP Released 4th List
बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी

भोपाल। सोमवार को एक तरफ चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले चुनावी तारीखों को ऐलान किया. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 57 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. चौथी लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान को बुधना से टिकट मिला. जबकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट दिया गया है. बता दें चौथी लिस्ट में 24 मंत्रियों पर बीजेपी ने दांव लगाया है. वहीं चारों लिस्ट मिलाकर बीजेपी 136 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

MP BJP Released 4th List
बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी

दिग्गजों पर बीजेपी का दांव: बीजेपी की चौथी लिस्ट में पुराने सारे दिग्गजों को टिकट दिया गया है. जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. सबसे पहले सीएम शिवराज को बुधनी से टिकट दिया गया, तो वहीं दतिया से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ व कद्दावर नेता गोपाल भार्गव को रहली से तो नरेला से विश्वास सारंग, खुरई सीट से भूपेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, सुरखी से सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत, सागर से शैलेंद्र जैन तो खरगापुर से उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी और देवतालाब से गिरीश गौतम को टिकट मिला है.

MP BJP Released 4th List
बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी
MP BJP Released 4th List
बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी

कृष्णा गौर से लेकर रामेश्वर शर्मा को मिला टिकट: रीवा से राजेंद्र शुक्ला और अनूपपुर से बिसाहुलाल सिंह, विजयराघवगढ़ से संजय पाठक, पाटन से अजन विश्नोई तो हरदा से कमल पटेल, सांची से प्रभुराम पटेल, सिलवानी से रामपाल सिंह और पूर्व सीएम की बहु कृष्णा गौर को भोपाल की गोविंदपुरा से टिकट मिला है. सांवेर से तुलसीराव सिलावट, हरसूद से विजय शाह, हुजुर सीट से रामेश्वर शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

MP BJP Released 4th List
बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी

यहां पढ़ें...

MP BJP Released 4th List
बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी

बीजेपी ने चार लिस्ट की जारी: आपको बता दें बीजेपी इससे पहले तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. जबकि दूसरी लिस्ट में भी 39 कैंडिडेट को टिकट दिया था. पार्टी की दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसदों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है. जिसको लेकर काफी सियासत गरमाई है. वहीं बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट एकमात्र प्रत्याशी के नाम के साथ जारी की थी. जिसमें पार्टी ने मोनिका शाह बट्टी को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से टिकट दिया है.

Last Updated :Oct 9, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.