प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे से पहले एसपीजी ने संभाला मोर्चा, हेलीपैड से लेकर उलिहातू और सभा स्थल का किया निरीक्षण
Updated: Nov 16, 2023, 11:07 AM |
Published: Nov 11, 2023, 4:01 PM
Published: Nov 11, 2023, 4:01 PM
Follow Us 

खूंटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. जिले के बिरसा कॉलेज स्तिथ फुटबॉल मैदान में पीएम का कार्यक्रम होना है. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में कारीगर लगे हुए हैं. हेलीपैड भी लगभग बन कर तैयार है. सोमवार तक हेलीपैड और सभा स्थल का निर्माणकार्य पूरा हो जाएंगा. कार्यक्रम से पूर्व एसपीजी ने हेलीपैड और सभा स्थल का निरीक्षण किया. एसपीजी की टीम ने उन सभी मार्गों का भी निरीक्षण किया जिन स्थलों से पीएम का काफिला जाएगा. जिले के डीसी लोकेश मिश्रा के अलावा एसपी अमन कुमार सहित डीएसपी और अन्य पदाधिकारी भी एसपीजी की टीम के साथ रहे.
Loading...