नक्सलियों के गढ़ को ध्वस्त करने में सफल हुए सुरक्षाबल, अंतिम चरण में लड़ाई: हेमंत सोरेन
Published : Nov 23, 2023, 5:02 PM IST
Hemant Soren statement on Naxalite attack. नागपुर: चाईबासा में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में एक जवान के घायल होने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वहां नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है, ऐसी घटनाएं हो रही हैं. ऐसी ही एक घटना तीन-चार दिन पहले भी हुई थी. हमारे जवान और सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों के समूल नाश के अंतिम चरण में आ गये हैं. यह पिछले कई वर्षों से नक्सलियों का गढ़ था, हम उस गढ़ को पूरी तरह से ध्वस्त करने में सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें उन जवानों पर गर्व है जो शहीद हुए हैं, जिसका हमें दुख है. हेमंत सोरेन ने ईडी के समन वाले सवाल पर कुछ भी नहीं कहा. नमस्कार कहकर आगे निकल गए.