Watch: कोडरमा के नक्सली क्षेत्र में लोगों ने की खुलकर वोटिंग, कभी नक्सलियों के डर से थर-थर कांपता था पूरा इलाका - VOTING IN Koderma - VOTING IN KODERMA
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : May 20, 2024 at 5:06 PM IST
कोडरमा: जंगली क्षेत्र गझंडी के बूथ संख्या 177 और 179 पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ये पूरा इलाका कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुआ करता था और यहां के लोग डर से मतदान नहीं करते थे. कुछ लोग तो मतदान के दिन अपने घर से बाहर तक नहीं निकलते थे, लेकिन समय के साथ गझंडी क्षेत्र में काफी कुछ बदल चुका है. अब यहां के लोग खुलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं. गझंडी में दोपहर 3 बजे तक ही 60 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो चुका था. मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ ने बताया कि यहां जंगली क्षेत्र के वोटर हैं, जो 10 किलोमीटर दूर से वोटिंग के लिए पहुंचते हैं. इसके साथ ही गझंडी बूथ में बिरहोर समुदाय के लोगों का भी वोटिंग है. वहीं, जो लोग अब तक वोटिंग के लिए नहीं पहुंचे हैं उन्हें फोन कर वोटिंग के लिए बुलाया जा रहा है. इसके अलावा दूर-दराज के इलाकों से मतदाताओं को वाहनों से मतदान केंद्रों तक लाया जा रहा है.