Dhanbad News: मार्केट में खड़ी बाइक में अचानक लगी आग, मची अफरा तफरी
Published: May 19, 2023, 6:19 PM

धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के पसरीचा मार्केट के बाहर खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. अगलगी में देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गया. आग की लपटों से बाइक को बचाने और आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. घटनास्थल के इर्द-गिर्द तत्काल पानी मुहैया नहीं होने के कारण लोग मिट्टी और धूल फेंककर आग बुझाने का प्रयास करते रहे. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना झरिया थाना और अग्निशमन विभाग को दी.
जानकारी के मुताबिक, महुदा का रहने वाला राहुल कुमार साव झरिया के एक दुकान में काम करता है, हर दिन की तरह पसरिचा मार्केट के बाहर उसने बाइक खड़ी की थी. जैसे ही बाइक लगा कर वह दुकान में गया, उसके थोड़ी देर बाद ही शोरगुल सुनकर वह बाहर आया तो देखा कि उसकी बाइक धू-धूकर जल रही थी. बताया जा रहा है कि अचानक बाइक में आग लग गई. गनीमत ये रही कि आगजनी की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. अग्निशमन की टीम के पहुंचने के बाद काफी मशककत से आग पर काबू पायी गई.