ETV Bharat / state

चाईबासा में जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण उग्र, कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन करेगा कार्रवाई

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 2:36 PM IST

Villagers movement in chaibasa
जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण उग्र

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखंड में जर्जर सड़क के जल्द निर्माण की मांग को लेकर हजारों ग्रामीण आंदोलन का बिगुल फूंक सड़क पर उतर गए हैं. जिला प्रशासन ने कोविड -19 के तहत जारी सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों पर नियम संगत कार्रवाई करने को लेकर नोटिस भी जारी किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. अब प्रशासन ग्रामीणों पर मामला दर्ज करने का मन बना रही है.

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखंड में जर्जर सड़क के जल्द निर्माण की मांग को लेकर हजारों ग्रामीण आंदोलन का बिगुल फूंक सड़क पर उतर आए हैं. हजारों ग्रामीणों ने नो रोड नो वोट के नारे साथ रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें : हजारीबाग में शव के साथ सड़क पर उतरे आक्रोशित ग्रामीण, मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

सोनुआ प्रखंड की सोनुआ-कुईड़ा मुख्य सड़क और बिनका चौक से आसनतलिया की सड़कें जर्जर हो गईं हैं, लेकिन ना ही इनकी मरम्मत कराई जा रही है, ना ही फिर से निर्माण कराया जा रहा है. इसे लेकर हजारों ग्रामीण सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे सोनुआ मुख्य सड़क मार्ग में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. सालों से सोनुआ और गोईलकेरा प्रखंड के करीब दो दर्जन गांवों के लगभग 2000 से अधिक ग्रामीण जर्जर सड़क से परेशान थे. जिला प्रशासन की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार, तीर-धनुष से लैस होकर सोनुआ प्रखंड कार्यालय के समक्ष रैली निकाल प्रदर्शन किया.

जर्जर सड़क के जल्द निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
इस संबंध में शुक्रवार व शनिवार को कुईड़ा, बिनका, तैरा, भालुरुंगी, रेंगालबेडा समेत कई गांव में बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई थी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद बीडीओ की अध्यक्षता में सोनुआ थाना में बैठक कर प्रदर्शन नहीं करने के लिए समझाया भी गया था. परंतु नाराज ग्रामीण नहीं माने. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कोविड -19 के तहत जारी सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों पर नियम संगत कार्रवाई करने को लेकर नोटिस भी जारी किया, लेकिन आंदोलन करने का मन बना चुके ग्रामीण नहीं माने और सुबह से ही ग्रामीणों का हुजूम ढोल-नगाड़े के साथ नारेबाजी करते हुए सोनुआ रेलवे स्टेशन के पास एकत्र हुए. सभी गांव के ग्रामीणों के पहुंचने के बाद ग्रामीण रैली निकालकर सोनुआ बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया .


हालांकि बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी आदि अधिकारी ग्रामीणों को समझाते रहे, परंतु ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी और धरना प्रदर्शन करते रहे. घंटों प्रदर्शन करने के बाद ग्रामीणों का हुजूम प्रखंड कार्यालय के बगल स्थित स्टेडियम में जमा होकर सभा में तब्दील हो गया. रैली और धरना प्रदर्शन कार्यक्रम सभा का नेतृत्व अमित महतो ने किया. इधर, प्रशासन अब कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले ग्रामीणों पर मामला दर्ज करने का मन बना रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.