ETV Bharat / state

Chaibasa News: चाईबासा पुलिस ने अवैध असलहा और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार, सदर बाजार में लूट की वारदात में शामिल था आरोपी

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:20 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/08-April-2023/jh-wes-01-police-handcuffs-bullets-and-knives-were-also-recovered-from-the-criminal-who-robbed-and-snatched-mobile-in-sadar-bazar-byte-jh10021_08042023163758_0804f_1680952078_80.jpg
Criminal Arrested With Illegal Weapon In Chaibasa

चाईबासा पुलिस को लूट के एक पुराने मामले में सफलता मिली है. पुलिस ने जांच के क्रम में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से अवैध हथियार और जिंदा गोलियां भी बरामद की गई है.

चाईबासा : शहर के सदर बाजार स्थित सरस्वती आलू भंडार से हुई लूट की वारदात का उद्भेदन शनिवार को चाईबासा पुलिस ने कर लिया है. सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता मिली. सदर थाना की पुलिस ने मामले में हिन्द चौक के समीप से एक अपराधी को देसी पिस्तौल और धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम हेडक्वार्टर डीएसपी सुधीर कुमार ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढे़ं-Crime News Chaibasa: ट्रांसफार्मर को तोड़कर उसके क्वाइल की चोरी, नाबालिग समेत शिकंजे में 7 चोर

हिन्द चौक से पकड़ा गया अपराधीः पश्चिमी सिंहभूम हेडक्वार्टर डीएसपी सुधीर कुमार बताया कि चाईबासा एसपी को मिली सूचना पर इंस्पेक्टर सह सदर थाना के प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शहर में विशेष निगरानी रखी जा रही थी. इसी क्रम में शुक्रवार रात्रि हिन्द चौक के पास एक व्यक्ति के संदिग्ध गतिविधि को देख कर उसे हिरासत में लिया गया. जांच के क्रम में उसके पास से एक देसी पिस्तौल, छह जिंदा गोली, एक ऑटोमेटिक क्रू, धारदार चाकू और तीन मोबाइल बरामद किया गया.

अपराधी ने कबूल किया गुनाहः गिरफ्तार अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि फरवरी में उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर सदर बाजार मेन रोड स्थित सरस्वती आलू भंडार से 15 हजार रुपए की लूट की थी. साथ ही फरवरी में ही जुबली तालाब से आमला टोला जाने वाले सड़क पर एक लड़की को अकेला देख उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया था.

अपराधी पर दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मामले: डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद फिरोज उर्फ सोबराती कुम्हारटोली, बड़ी बाजार चाईबासा का निवासी है. उस पर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित सोनारी,बागबेड़ा, पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर थाना, मझगांव और ओडिशा के रायरंगपुर थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

आरोपी का आपराधिक इतिहासः पहला सदर थाना चाईबासा में कांड संख्या 80 दिनांक तीन अगस्त 2018 को धारा 457/380/411/420/468/34 भादवि, दूसरा रायरंगपुर (ओडिशा) थाना कांड संख्या 65 दिनांक नौ अगस्त 2018 को धारा 457/380 भादवि, तीसरा बागबेड़ा (पूर्वी सिंहभूम) जमशेदपुर थाना कांड संख्या 113 दिनांक 22 सितंबर 2019 को धारा-5/12 झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, चौथा मझगांव चाईबासा थाना कांड संख्या 26 19 सितंबर 2020, URT 379/411 भादवि, पांचवां सोनारी पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर थाना कांड संख्या 103 दिनांक 13 जुलाई 2021, छठा सदर चाईबासा थाना कांड संख्या 19/ दिनांक 13 फरवरी 2023 को धारा 392 भादवि, सातवां सदर चाईबासा थाना कांड संख्या 21 दिनांक 21 फरवरी 2023 धारा 393 भादवि, आठवां सदर चाईबासा थाना कांड संख्या 36 दिनांक आठ अप्रैल 2023 धारा 25 (1-B )a/26

छापेमारी टीम में ये थे शामिलः इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एसआई सौरभ कुमार ठाकुर, एसआई दिनेश कुमार मंडल, एसआई सोमेश्वर कुमार सिंह, एएसआई दिनेश कुमार राम, और आरक्षी नरेश प्रसाद सिंह शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.