ETV Bharat / state

Crime News Chaibasa: ट्रांसफार्मर को तोड़कर उसके क्वाइल की चोरी, नाबालिग समेत शिकंजे में 7 चोर

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:15 AM IST

सरायकेला-खरसावां के साथ साथ पश्चिमी सिंहभूम में ट्रांसफार्मर की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. लेकिन इस बार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर से क्वाइल चोरी के मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

Seven criminals arrested for stealing coil from transformer in West Singhbhum district
पश्चिमी सिंहभूम जिले में ट्रांसफार्मर से क्वाइल चोरी करने वाले सात अपराधी गिरफ्तार

जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला और सरायकेला खरसावां के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बिजली के ट्रांसफार्मर को तोड़कर उसके क्वाइल की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 7 चोरों को शिकंजे में लिया है. सभी अभियुक्तों के इकबाल-ए-जुर्म के बाद उन्हें जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Seraikela: सरायकेला में 10 लाख की चोरी, बीजेपी नेता के घर भी सेंधमारी की कोशिश

इन दोनों जिला के विभिन्न इलाकों से अज्ञात चोरों के द्वारा लगातार बिजली के ट्रांसफार्मर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर उसमें से क्वाइल की चोरी की जा रही थी. इसी क्रम में 27 मार्च की रात पांड्राशाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत उतीराजाबासा गांव में दो ट्रांसफार्मर और उसी रात पाण्ड्राशाली में एक ट्रांस्फॉर्मर को अज्ञात चोरों द्वारा क्षतिग्रस्त कर क्वाइल की चोरी की गयी. इसको लेकर बिजली विभाग पुलिस को लगातार शिकायतें दे रही थी. इसके बाद भी चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही थी.

कौन-कौन हुए गिरफ्तारः पश्चिमी सिंहभूम में चोर गिरफ्तार हुए हैं, उन अभियुक्तों में सरायकेला थाना के पोडाडीह निवासी प्रधान हेम्ब्रम, हाथीमारा निवासी गुरुचरण सोय उर्फ चरण, खरसावां थाना के बुरूबेडा निवासी सुखलाल जामुदा, हुडंगदा निवासी इन्द्रा सिजुई, बाबू रिडींग मुंडासाई निवासी दामोदर हेम्ब्रम उर्फ दामु, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिम्बडीह गांव का निवासी संजय बोदरा और और एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है.

इन चोरी की घटनाओं के खुलासे और संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी करने लिए पश्चिमी सिंहभूम एसपी के निर्देश पर चक्रधरपुर, सदर चाईबासा और सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल छापेमारी टीम बनाया गया. इस टीम ने जानकारी इकट्ठा करके रविवार और सोमवार की आधी रात छापेमारी कर ट्रांसफार्मर की क्वाइल चोरी की घटनाओं में संलिप्त 6 चोर और एक नाबालिग को निरूद्ध किया.

इन सभी के द्वारा भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में की गई सरकारी बिजली ट्रांसफर्मर को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर क्वाइल की चोरी करने में अपने-अपने स्वीकारोक्ती बयान में कांड में संलिप्ता बताई है. इनके द्वारा दिये गये बयान के आधार पर ट्रांस्फॉर्मर की क्वायल, मोटरसाइकिल, मोबाइल और अन्य सामानों की बरामदगी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.