ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत, बन्ना गुप्ता ने केंद्र से मांगा विशेष पैकेज

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 12:29 PM IST

Special campaign for TB eradication
टीबी उन्मूलन के लिए विशेष अभियान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत की. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी इस कार्यक्रम में जुड़े. बन्ना गुप्ता ने झारखंड से टीबी के उन्मूलन के लिए केंद्र से विशेष पैकेज की मांग की.

रांची: केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वर्चुअल माध्यम से सक्रिय टीवी खोज एवं निश्चय पोषण योजना डीबीटी विशेष अभियान का शुभारंभ किया जिसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शिरकत की.

केंद्रीय यक्ष्मा प्रभार भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही टीबी खोज एवं निश्चय पोषण योजना अभियान 2 सितंबर से 1 नवंबर 2021 तक देश भर में चलेगा. इस अभियान के तहत पंचायत स्तर तक टीबी के सक्रिय मामलों की खोज होगी और उन्हें दवा के साथ-साथ पोषण के लिए डीबीटी के माध्यम से बैंक अकाउंट में राशि भेजी जाएगी.

टीबी उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त करेगा झारखंड: बन्ना गुप्ता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान टीबी उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त करने का भरोसा दिलाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना की तर्ज पर टीबी के खात्मे के लिए राज्यों को मदद देने की मांग की. झारखंड में टीबी के सक्रिय मामलों के 75% केस की खोज कर लेने की जानकारी देते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि टीबी जांच का किट काफी महंगा है. इसलिए केंद्र इसे उपलब्ध कराए.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आशा यानि सहिया दीदी को दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने की मांग की और कहा कि कोरोना काल में जिस तरह सहिया बहनों ने सेवा भाव से काम किया है उसका पुरस्कार उन्हें मिलना चाहिए. वर्चुअल कार्यक्रम में झारखंड के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह, NHM के मिशन डायरेक्टर उमाशंकर सिंह और राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रंजीत प्रसाद भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.