ETV Bharat / state

शिक्षा की पुनर्बहाली पर कार्यशाला, स्पीकर ने दिखाई ऑनलाइन शिक्षा की सीमा

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 12:07 PM IST

शिक्षा की पुनर्बहाली पर कार्यशाला
विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो

यूनिसेफ की झारखंड इकाई की ओर से शिक्षा की पुनर्बहाली विषय पर सोमवार को कार्यशाला आयोजित की गई.इसमें विधानसभा अध्यक्ष ने अपने विचार रखे.

रांची: यूनिसेफ की झारखंड इकाई की ओर से शिक्षा की पुनर्बहाली विषय सोमवार को कार्यशाला आयोजित की गई. पुराने विधानसभा परिसर स्थित क्लब में आयोजित कार्यशाला में विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने ऑफलाइन शिक्षा की महत्ता बताई. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल में जिस तरह से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं, उस तरह ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम से उन्हें शिक्षा नहीं मिल पाती है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष के इलाके को चाहिए बस स्टैंड, लोगों को अरसे से इंतजार

विधानसभा अध्यक्ष ने विश्व कवि गुरु रबिन्द्रनाथ टैगोर की जीवनी को साझा करते हुए कहा कि स्कूल खोलने पर अपना विचार सरकार के साथ साझा करेंगे. झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबिंद्र नाथ महतो ने कहा कि सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा को जारी रखने के लिए कई कदम उठाए हैं. लेकिन राज्य में कई बच्चों के पास स्मार्टफोन जैसी सुविधा नहीं है जो कि ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था के समक्ष एक बड़ी चुनौती है.

UNICEF workshop on Resumption of Education in Ranchi
शिक्षा की पुनर्बहाली पर कार्यशाला

विधानसभा अध्यक्ष को किया सम्मानित

कार्यक्रम में यूनिसेफ के चीफ प्रशांत दास ने विधानसभाध्यक्ष को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और विषय प्रवेश कराते हुए वर्तमान परिस्थिति में इस विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. इस मौके पर यूनिसेफ झारखंड के प्रमुख प्रशांत दास ने कहा कि सुरक्षित वातावरण में बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ना एक चुनौती है, जिसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा. यदि घर एवं समुदायों में सुरक्षात्मक वातावरण नहीं है तो केवल स्कूल महामारी से बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं कर सकते.

UNICEF workshop on Resumption of Education in Ranchi
शिक्षा की पुनर्बहाली पर कार्यशाला

कार्यशाला में विधायक अनंत ओझा, विधायक उमाशंकर अकेला, कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह एवं बड़ी संख्या में वर्तमान और पूर्व विधायक मौजूद थे.कार्यशाला का संचालन यूनिसेफ की कम्युनिकेशन ऑफिसर आस्था अलंग ने किया

Last Updated :Sep 7, 2021, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.