ETV Bharat / state

TOP10@9AM: हजारीबाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान 20 किलो का मिला बम, जानें झारखंड की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:00 AM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... Road Accident in Ranchi: बाराती गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो की मौत, हजारीबाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान 20 किलो का मिला बम, किया गया डिफ्यूज, जल्दी करें! सूखा प्रभावित किसान प्रज्ञा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन दें या लॉगिन करें msry.jharkhand.gov पर, बोकारो इस्पात संयंत्र की स्टील से बना है भारतीय नौसेना का पोत 'इक्षक'... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM.

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • Road Accident in Ranchi: बाराती गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो की मौत

रांची में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Ranchi) हुई है. मांडर थाना क्षेत्र के रांची डालटेनगंज मार्ग एनएच 75 पर बाराती गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो की मौत हो गयी. इस हादसे में तीन लोग जख्मी हुए हैं, इन तीनों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

  • हजारीबाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान 20 किलो का मिला बम, किया गया डिफ्यूज

हजारीबाग जिले में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस को साझा अभियान(Joint operation of CRPF and Jharkhand Police) के दौरान सफलता मिली है. यह कामयाबी खूटवार जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली. पुलिस ने यहां से विस्फोटक बरामद किया(Police recovered explosives in hazaribag). जिसे सुरक्षित तरीके से बाद में नष्ट कर दिया.

  • राज्य को शराब बिक्री से मिलने वाले राजस्व में कमी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren ) ने झारखंड मंत्रालय में विस्तृत समीक्षा बैठक की. जिसमें शराब बिक्री से लगातार राजस्व में आ रही कमी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने 15 दिनों में कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए.

  • जल्दी करें! सूखा प्रभावित किसान प्रज्ञा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन दें या लॉगिन करें msry.jharkhand.gov पर

झारखंड के सूखा प्रभावित 226 प्रखंड के किसानों को सरकारी सहायता राशि पाने के लिए प्रज्ञा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन जल्द करना होगा (Jharkhand Farmers will apply soon for compensation). इसके अलावा msry.jharkhand.gov पर लॉगिन करके भी मुआवजे के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सुखाड़ राहत राशि के लिए 30 नवंबर तक जरूर से आवेदन कर दें.

  • मुंह में डायनामाइट लगाकर किया विस्फोट, मौत

लातेहार के गारू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मुंह में डायनामाइट लगाकर विस्फोट कर लिया (Explosion by putting dynamite in mouth), जिससे उसकी मौत हो गई. वह पत्थर खदान में मजदूरी का काम करता था.

  • Crime Report: बेटी-बहू पर थी बुरी नजर, इसलिए की हत्या, ठिकाने लगाने के लिए 10 टुकड़ों में काटी लाश

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में अंजन दास को पत्नी और बेटे ने ही मौत के घाट उतार (Anjan Das was murdered by his wife and son in pandav nagar) दिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अंजन की सौतेली बेटी और बहू पर बुरी नजर थी, इस कारण उसके मौत की साजिश रची गई. अंजन की शराब में नींद की गोली मिलाकर बेहोश किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई. पढ़िए हत्याकांड के पीछे की साजिश की पूरी कहानी...

  • झारखंड में जारी है ईडी की कार्रवाई, बिरसा मुंडा जेल अधीक्षक समेत कई को भेजा समन

झारखंड में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. ईडी ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल अधीक्षक (Birsa Munda Central Jail) और बरहरवा टोल प्लाजा मामले के जांच अधिकारी समेत पंकज मिश्रा के ड्राइवर को समन भेजा है. सभी को ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

  • साहिबगंज डीसी की बड़ी कार्रवाई, पत्थर व्यवासायी असराफुल पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना

साहिबगंज डीसी ने पत्थर व्यवसायी असराफुल (Stone dealer Ashraful in Sahibganj) पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. डीसी ने अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर छापेमारी शुरू की है. इस दौरान कई क्रशर और खनन प्लांट में छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है.

  • बोकारो इस्पात संयंत्र की स्टील से बना है भारतीय नौसेना का पोत 'इक्षक'

भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा करने में सेल (SAIL) बीएसएल (BSL) ने अहम योगदान दिया (Bokaro Steel Plant contribution to making IKSHAK) है. रविवार को दक्षिणी नौसेना कमान में लॉन्च किये गये सर्वे वेसल्स इक्षक (IKSHAK) में बोकारो इस्पात संयंत्र का दमदार स्टील लगा है. इस पोत के लिए स्टील की पूरी मात्रा की आपूर्ति सेल के बोकारो और भिलाई इस्पात संयंत्रों से की गई है.

  • JCI Expo Utsav 2022: जेसीआई एक्सपो उत्सव का समापन, करीब तीन लाख लोग हुए शामिल

रांची में जेसीआई एक्सपो उत्सव का समापन सोमवार को हो गया (JCI Expo Utsav concludes in Ranchi) है. रांची मोराबादी मैदान में इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद डॉ महुआ माजी और गेस्ट ऑफ ऑनर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय रहे. 24 से 28 नवंबर के बीच करीब तीन लाख से अधिक लोगों ने एक्सपो देखा और यहां से खरीददारी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.