ETV Bharat / state

TOP10@9PM: पूजा सिंघल की और बढ़ने वीली हैं मुश्किलें!, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:06 PM IST

पूजा सिंघल की और बढ़ने वीली हैं मुश्किलें! संपत्ति अटैच करने की तैयारी में ईडी, पल्स हॉस्पिटल रडार पर, कटिहार डीएम को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत, अवमानना केस किया ड्रॉप, विधायक ढुल्लू महतो से जुड़े रेप के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई, 12 दिसंबर को अगला डेट...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9PM.

TOP TEN NEWS
पूजा सिंघल की और बढ़ने वीली हैं मुश्किलें

  • पूजा सिंघल की और बढ़ने वीली हैं मुश्किलें! संपत्ति अटैच करने की तैयारी में ईडी, पल्स हॉस्पिटल रडार पर

जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें और बढ़ सकती है. ईडी अब अब उनकी और उनके पति अभिषेक झा (Pooja Singhal husband Abhishek Jha) की संपत्ति अटैच करने की तैयारी कर रही है.

  • कटिहार डीएम को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत, अवमानना केस किया ड्रॉप

झारखंड हाई कोर्ट ने बिहार के कटिहार डीएम को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने गंगा नदी में मालवाहक जहाज के परिचालन (Cargo Ship Operations in Ganga River) मामले में अवमानना याचिका को ड्रॉप कर दिया है.

  • विधायक ढुल्लू महतो से जुड़े रेप के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई, 12 दिसंबर को अगला डेट

विधायक ढुल्लू महतो के डिस्चार्ज पिटिशन (Rape case related to MLA Dhullu Mahto) से जुड़े मामले की झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद 12 दिसंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की है.

  • देखें Video: साहिबगंज में गंगा नदी में डॉल्फिन की अठखेलियां, लोगों के लिए बना मनोरंजन

साहिबगंज में गंगा नदी (River Ganga in Sahibganj) में इन दिनों हर जगह डॉल्फिन अठखेलियां करती नजर आ रही है. वन विभाग के सर्वे में दावा किया गया है कि मिर्जाचौकी से लेकर बंगाल के फरक्का तक 83 किमी दूरी है, जिसमें 82 डॉल्फिन मिले हैं.

देखें Video: देवघर में स्कूली बच्चों ने मैदान में दिखाया दम

देवघर के केकेएन स्टेडियम (KKN Stadium in Deoghar) में सोमवार से दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों के स्कूलों से बच्चे शामिल हुए हैं. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिभा उभरता है.

  • मुंह में डायनामाइट लगाकर किया विस्फोट, मौत

लातेहार के गारू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मुंह में डायनामाइट लगाकर विस्फोट कर लिया (Explosion by putting dynamite in mouth), जिससे उसकी मौत हो गई. वह पत्थर खदान में मजदूरी का काम करता था.

  • केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, 'धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार में धर्मांतरण का अधिकार शामिल नहीं'

धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार में लोगों को किसी खास धर्म में धर्मांतरित करने का मौलिक अधिकार शामिल नहीं है. केंद्र सरकार ने यह जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल दिया है. धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है. इसी को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि देश के कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां इस प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए पहले से अधिनियम पारित हैं.

  • झारखंड में ध्वस्त है आयुर्वेदिक चिकित्सकीय व्यवस्था, सिर्फ दो दवा और दो दर्जन चिकित्सकों के भरोसे चल रहा सिस्टम

झारखंड में आयुर्वेदिक चिकित्सीय व्यवस्था (Ayurvedic medical system in Jharkhand) ध्वस्त हो गई है. स्थिति यह है कि आयुर्वेद अस्पताल में सिर्फ दो दवायें उपलब्ध हैं. स्थिति यह है कि मरीजों को बाजार से महंगी दवायें खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

  • सीनियर कमांडेंट ने किया आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण, कहा-यात्रियों की सुरक्षा हमारा लक्ष्य

हावड़ा डिवीजन अंतर्गत पाकुड़ आरपीएफ पोस्ट (Pakur RPF Post) का निरीक्षण सोमवार को सीनियर कमांडेंट अजय प्रकाश दुबे (Senior Commandant Ajay Prakash Dubey) ने किया. निरीक्षण के उपरांत कमांडेंट ने पोस्ट प्रभारी सहित अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कमांडेंट ने बैरेक में फलदार पौधों का रोपण भी किया.

  • ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी की एक सलाह हमेशा रखते हैं याद

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया और एक ही ओवर में 7 छक्के जमा दिए. इस दौरान उन्होंने तूफानी दोहरा शतक जड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.