ETV Bharat / sports

रिंकू एफ46 भाला फेंक स्पर्धा में तीसरे स्थान पर लेकिन नतीजे अभी आधिकारिक नहीं - World Para Athletic Championship

author img

By PTI

Published : May 24, 2024, 10:45 PM IST

Rinku Hooda finished third in F46 javelin throw event : भारत के रिंकू हुड्डा शुक्रवार को यहां विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष एफ46 भाला फेंक स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे लेकिन एक प्रतिस्पर्धी के विरोध दर्ज कराने के बाद आयोजकों ने अभी परिणाम को आधिकारिक नहीं किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Rinku Hooda
रिंकू हुड्डा (Rinku Hooda Instagram)

कोबे (जापान) : भारत के रिंकू हुड्डा शुक्रवार को यहां विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष एफ46 भाला फेंक स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे लेकिन एक प्रतिस्पर्धी के विरोध दर्ज कराने के बाद आयोजकों ने अभी परिणाम को आधिकारिक नहीं किया है.

रिंकू चौथे दौर में 62.77 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे लेकिन दूसरे स्थान पर रहे श्रीलंका के प्रियंथ हेराथ (64.59 मीटर) ने शीर्ष पर रहे क्यूबा के गुइलेर्मो वेरोना (65.16 मीटर) के खिलाफ विरोध दर्ज करा दिया.

मुख्य कोच सत्यनारायण ने पीटीआई को बताया, 'श्रीलंकाई खिलाड़ी ने विरोध दर्ज कराया और इसीलिए अभी तक आधिकारिक परिणाम घोषित नहीं किया गया है. किसी भी स्थिति में रिंकू का पदक पक्का है'.

एक अन्य भारतीय अजीत सिंह 12 सदस्यीय फाइनल में 62.11 मीटर के प्रयास से चौथे स्थान पर रहे. हालांकि, भारत के विश्व रिकॉर्ड धारक और पिछले साल के हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सुंदर सिंह गुर्जर ने निराश किया और 59.03 मीटर के थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे. उनके नाम 68.60 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है.

बुधवार को भारत ने 12 पदक (5 स्वर्ण, 4 रजत, 3 कांस्य) के साथ चैंपियनशिप में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारत ने गुरुवार को कोई पदक नहीं जीता. इसकी वजह से देश पदक तालिका में तीसरे स्थान से गिरकर छठे स्थान पर आ गया. भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 पदक (3 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य) था जो उसने पेरिस में 2023 टूर्नामेंट में किया था.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.