ETV Bharat / state

TOP10@5PM: ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 5:08 PM IST

ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी की एक सलाह हमेशा रखते हैं याद, गोड्डा में अडानी पावर प्लांट में पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प, पथराव से ASI समेत कई जवान घायल, भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस पहुंची कांकेर...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@5PM.

TOP TEN NEWS
ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी की एक सलाह हमेशा रखते हैं याद

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया और एक ही ओवर में 7 छक्के जमा दिए. इस दौरान उन्होंने तूफानी दोहरा शतक जड़ा है.

  • गोड्डा में अडानी पावर प्लांट में पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प, पथराव से ASI समेत कई जवान घायल

गोड्डा में अडानी पावर प्लांट (Adani Power Plant in Godda) में मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. इस दौरान मजदूरों की ओर से पत्थरबाजी की गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी को सिर में चोट लगी है.

  • भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस पहुंची कांकेर

Bramhanand Netam troubles increased भानुप्रतापपुर उपचुनाव से ठीक पहले भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की मुश्किलें बढ़ गई है. झारखंड पुलिस नेताम को गिरफ्तार करने कांकेर पहुंची है. हालांकि अब तक भाजपा प्रत्याशी का पता नहीं चला है.BJP candidate Bramhanand Netam

  • 50 कांग्रेस नेताओं का जत्था इंदौर के लिए रवाना, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में झारखंड कांग्रेस के नेता शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर सोमवार को 50 कांग्रेस नेताओं का जत्था इंदौर के लिए रवाना हो गया (Jharkhand Congress leaders leave for Indore) है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी के नेताओं ने मीडिया से बात की और कहा कि कुछ शक्तियां देश को तोड़ने में लगी हुई है लेकिन हम देश को जोड़ने में लगे हैं.

  • खूंटी में हर घर नल जल योजना का काम अधर में, बूंद-बूंद पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण

खूंटी में हर घर नल जल योजना का काम अधर में (Har Ghar Nal Jal scheme work pending in Khunti) है. विभागीय लापरवाही का आलम ऐसा है कि खूंटी और मुरहू प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में पाइप सड़ रहा है और उसे देखने वाला कोई नहीं हैं. वहीं आदिवासी बहुल इलाकों के ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए हर रोज जूझ रहे हैं.

  • Video: पाकुड़ में कोबरा का रेस्क्यू

पाकुड़ में कोबरा का रेस्क्यू (cobra rescue in pakur) किया गया. महेशपुर थाना क्षेत्र के एक घर में सांप निकला, कोबरा को फन फैलाए बिस्तर पर देखकर घर वाले दहशत में आ गए (Cobra came out from house in Pakur). इस घटना की जानकारी वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार को दी गयी.

  • नवान्न पर्व पर बैद्यनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, किसानों में उत्साह की कमी

देवघर में नवान्न पर्व (नई फसल का त्योहार) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया (Navana festival celebrated in Deoghar). बाबा बैद्यनाथ को दही-चूड़ा का भोग (Baba Baidyanath worship in Navanna festival) लगाया गया. गौरतलब है कि बाबा की पूजा के बाद ही शहर के घर-घर में नवान्न ग्रहण किया जाता है. किसानों की खेती अच्छी न होने की वजह से उनमें इस पर्व को लेकर उत्साह कम ही दिखा.

  • धोनी पार्टी में दिखे मस्ती करते, पंड्या और बादशाह भी साथ नजर आए

महेंद्र सिंह धोनी एक जन्मदिन पार्टी में हार्दिक पंड्या और रैपर बादशाह के साथ मस्ती करते दिखे.

  • Cyber Fraud In Lohardaga: चालाकी से बदला एटीएम और लगा दिया हजारों का चूना

लोहरदगा में साइबर ठगी का मामला सामने आया (Lohardaga cyber fraud) है. भंडरा थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआई एटीएम में पैसा निकालने के लिए आए एक व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड की वारदात हुई है. एक अपराधी ने मनता उरांव का एटीएम बदलकर पैसे की निकासी (fraud by changing ATM in Lohardaga) कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • Whatsapp की प्राइवेसी पर खतरा, 84 देशों के यूजर्स डेटा की हो रही ऑनलाइन सेल

व्हाट्सएप हमेशा से एप पर यूजर्स का डेटा सेफ होने का दावा करता आया है. यहां तक कि चैट भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होने की बात कही गई. यानी जो मैसेज भेज रहा है और जो प्राप्त कर रहा है उसके अलावा कोई भी उस मैसेज को पढ़, सुन और देख नहीं सकता. लेकिन साइबर न्यूज की रिपोर्ट ने करोड़ों यूजर्स को चिंता में डाल दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.