ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 3:04 PM IST

TOP TEN
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

सोनिया गांधी और प्रशांत किशोर की मीटिंग, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद, सियासी हलचल के संकेत, जंगली हाथी का आतंकः एक व्यक्ति को कुचला, स्कूल का मिड डे मील कर गया चट, Murder in Ranchi: रांची में मर्डर, पति ने की सिलवट से कूच कर पत्नी की हत्या... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

  • सोनिया गांधी और प्रशांत किशोर की मीटिंग, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद, सियासी हलचल के संकेत

प्रशांत किशोर और सोनिया गांधी की मीटिंग (prashant kishor sonia gandhi meeting) को सियासी हलचल का संकेत माना जा रहा है. बता दें कि 16 अप्रैल को भी प्रशांत किशोर सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे. मंगलवार को पीके और सोनिया की दूसरी बैठक हो रही है. चुनावी रणनीतिकार के रूप में मशहूर रहे पीके और कांग्रेस की करीबी को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल कह चुके हैं कि आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस में प्रशांत किशोर की भूमिका स्पष्ट होगी.

  • जंगली हाथी का आतंकः एक व्यक्ति को कुचला, स्कूल का मिड डे मील कर गया चट

रांची में जंगली हाथी का आतंक जारी है. ग्रामीण इलाकों में वो लगातार उत्पात मचा रहे हैं. सोमवार देर रात नगड़ी थाना क्षेत्र के जराटोली गांव में जंगली हाथी ने एक को कुचला कर मार डाला. इतना ही नहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दरवाजा तोड़कर मिड डे मील का अनाज चट कर गया.

  • Murder in Ranchi: रांची में मर्डर, पति ने की सिलवट से कूच कर पत्नी की हत्या

रांची के चान्हों में एक 30 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. हत्या उसके पति ने ही की है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

  • सीएम शिवराज शादी समारोह में सीढ़ियों पर फिसल कर गिरे, वाकया कैमरे में कैद

उत्तराखंड के काशीपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक फिसल कर गिर पड़े. हालांकि, उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फौरन उठा लिया.

  • रांची के बाल सुधार गृह में फिर भिड़ा बंदियों का दो गुट, वर्चस्च की लड़ाई में जमकर मारपीट

रांची के डुमरदगा बाल सुधार गृह में एकबार फिर बंदियों के बीच झड़प हुई है. जिसमें तीन बाल बंदी घायल हो गए हैं. वर्चस्व को लेकर बाल सुधार गृह में यह मारपीट हुई है.

  • धनबाद में बमबाजी और फायरिंगः अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर अपराधियों का उत्पात

धनबाद में बमबाजी और फायरिंग हुई है. खरखरी ओपी अंतगर्त पडुवापीठा में अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर अपराधियों ने इलाके में बम फेंके, कई राउंड फायरिंग की और जेसीबी मशीन में आग लगा दी.

  • VIDEO: सीएम नीतीश जल्द होंगे 7 सर्कुलर रोड बंगले में शिफ्ट, पहुंचने लगा है सामान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड बंगला (7 Circular Road Bungalow In Patna) में जल्द ही शिफ्ट हो जाएंगे. जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री इसी सप्ताह दूसरे घर में जा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

  • नवादा में बड़ा हादसा; अवैध अभ्रख खदान धंसने से एक की मौत, 2 लापता

नवादा में मंगलवार की सुबह-सुबह अवैध अभ्रक खदान धंस गई. हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि मौके से बचाए गए 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के मुताबिक अभी भी दो लोग लापता है. दोनों की तलाश की जा रही है.

  • रिंकू खान हत्याकांड का खुलासा, मुर्शीद की साजिश को राइडर ने दिया था अंजाम

रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी रिंकू खान की हत्या का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. 45 लाख रुपए के विवाद में रिंकू खान की हत्या की गई.

  • मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 45 सदस्यीय झारखंड टीम की घोषणा, चेन्नई में होगा आयोजन

चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड की टीम भी हिस्सा ले रही है. झारखंड की टीम के लिए 45 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम 24 अप्रैल को चेन्नई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.