ETV Bharat / state

Top10@9AM: झारखंड की बड़ी खबरों के साथ जानिए, विधायक इरफान ने क्यों कहा- Like, Comment and Share करें

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 9:01 AM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... Jharkhand Corona Updates: 27 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 5 की मौत, 892 नए मामले मिले,Criminals Arrested in Giridih: बराकर पुल उड़ाने में इस्तेमाल विस्फोटक की बिहार से हुई थी सप्लाई, तीन अपराधी गिरफ्तार, 31 जनवरी के बाद कोरोना पाबंदी में ढील की संभावना, शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर विचार, षटतिला एकादशी 2022 : जानिए व्रत का महत्व और पूजा की विधि, शिबू सोरेन आवास के पास गैंगवार, मारा गया कुख्यात अपराधी कालू लामा, दो जख्मी, रांची में हुए 'Gang War' पर राजनीति, बीजेपी ने कहा- झारखंड में जंगल राज, कांग्रेस ने किया पलटवार, बंद को सफल बनाने के लिए नक्सलियों ने लगाए पोस्टर, पुलिस ने किए जब्त, जामताड़ा विधायक के बिगड़े बोल! बिजली के काम को लेकर प्रचार करें नहीं तो कटवा देंगे बिजली... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

top ten news of ranchi
झारखंड टॉप टेन

  • Jharkhand Corona Updates: 27 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 5 की मौत, 892 नए मामले मिले

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. 27 जनवरी को झारखंड में कोरोना के 892 नए मरीज मिले. जबकि राज्य में 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गई. वहीं झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 12076 है.

  • 31 जनवरी के बाद कोरोना पाबंदी में ढील की संभावना, शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर विचार

31 जनवरी के बाद झारखंड में कोरोना पाबंधी में ढील मिल सकती है. सोमवार 31 जनवरी को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक है. इसमें शैक्षणिक संस्थान खोलने पर विचार किया जा रहा है.

  • Criminals Arrested in Giridih: बराकर पुल उड़ाने में इस्तेमाल विस्फोटक की बिहार से हुई थी सप्लाई, तीन अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने बराकर नदी पर बने पुल को उड़ाने की घटना की साजिश और विस्फोटक की आपूर्ति में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी से यह भी साफ हुआ की नक्सलियों को गिरिडीह शहर से ही विस्फोटक की सप्लाई की गई थी. इस विस्फोटक को बिहार से लाया गया था.

  • षटतिला एकादशी 2022 : जानिए व्रत का महत्व और पूजा की विधि

हिंदू धर्म में षटशिला एकादशी व्रत का बहुत अधिक महत्व है. इस बार षटशिला एकादशी 28 जनवरी को पड़ेगी. आइए जानते हैं पंडित पवन शर्मा से व्रत की पूजा विधि और उसके महत्व के बारे में.

  • शिबू सोरेन आवास के पास गैंगवार, मारा गया कुख्यात अपराधी कालू लामा, दो जख्मी

रांची के मोरहाबादी इलाके में फायरिंग हुई है. इस वारदात में तीन लोगों को गोली लगी है. जिसमें कुख्यात अपराधी कालू लामा की मौत हो गई है जबकि राजू लामा और सोहन विश्वकर्मा घायल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

  • Gang War In Ranchi: लवकुश शर्मा गैंग ने दिया हाई सिक्योरिटी जोन में गैंगवार को अंजाम, सोनू शर्मा सहित गैंग की तलाश में पुलिस

रांची में गैंगवार की घटना को एक गैंग ने अंजाम दिया है. रांची के मोरहाबादी में इलाके में लवकुश शर्मा गैंग ने फायरिंग की है. इस गोलीबारी में कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया, जबकि उसका एक भाई और एक अन्य युवक जख्मी हुआ है. शिव शर्मा सहित गैंग की तलाश में पुलिस जुट गयी है.

  • रांची में हुए 'Gang War' पर राजनीति, बीजेपी ने कहा- झारखंड में जंगल राज, कांग्रेस ने किया पलटवार

राजधानी रांची में सरेआम हुए गैंगवार (Gang War in Ranchi) के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. साथ ही सियासी उठा पटक भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने जहां घटना के बाद राज्य में जंगल राज होने की बात कही है. वहीं, कांग्रेस ने पिछली भाजपा सरकार में हुए आपराधिक घटना को याद करने की सलाह दी है.

  • बंद को सफल बनाने के लिए नक्सलियों ने लगाए पोस्टर, पुलिस ने किए जब्त

झारखंड में नक्सली बंद के दौरान माओवादियों ने पश्चिम सिंहभूम जिले के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर पोस्टरबाजी की. लोगों में दहशत फैलाने और बंद को सफल बनाने के लिए नक्सली इससे पहले भी ये हथकंडे अपना चुके हैं. लेकिन पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट है, उनका दावा है कि वे इनके नापाक इरादों को पूरा नहीं होने देंगे.

  • जेएसएससी की संशोधित नियमावली पर हाई कोर्ट सख्त, कहा- प्रथम प्रथम दृष्टया असंवैधानिक प्रतित होता है नया प्रावधान

झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की नियुक्ति नियमावली पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से नाराजगी व्यक्त की है. हाई कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया जेएसएससी की संशोधित नियमावली असंवैधानिक प्रतित होती है. कोर्ट ने कहा कि इस तरह के प्रावधानों को वैध नहीं माना जा सकता है. हाई कोर्ट की तरफ से राज्य सरकार को पूरे मामले में 8 फरवरी तक जवाब पेश करने का निर्देश दिया गया है.

  • जामताड़ा विधायक के बिगड़े बोल! बिजली के काम को लेकर प्रचार करें नहीं तो कटवा देंगे बिजली

जामताड़ा विधायक के बिगड़े बोल एक बार फिर सामने आया है. अपने विवादित बयान को लेकर इस बार चर्चा में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी फिर से हैं. इस बार विधायक ने कहा कि बिजली के काम को लेकर प्रचार करें नहीं तो बिजली कटवा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.