ETV Bharat / state

शिबू सोरेन आवास के पास गैंगवार, मारा गया कुख्यात अपराधी कालू लामा, दो जख्मी

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 2:48 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 2:03 PM IST

रांची के मोरहाबादी इलाके में फायरिंग हुई है. इस वारदात में तीन लोगों को गोली लगी है. जिसमें कुख्यात अपराधी कालू लामा की मौत हो गई है जबकि राजू लामा और सोहन विश्वकर्मा घायल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

firing-in-ranchi-youth-shot-by-criminals
रांची में फायरिंग

रांचीः राजधानी में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए मोरहाबादी इलाके में फायरिंग की है. यहां अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. इस गोलीबारी में कालू लामा की मौत हो गयी, जबकि राजू लामा और सोहन विश्वकर्मा घायल है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इधर भागते समय अपराधियों ने कुछ राहगीरों पर भी फायरिंग की है. रांची में फायरिंग को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Dead Body Found in Ranchi: बंद बोरे में मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी, हैंडबैग से पहचान की कोशिश

राजधानी रांची में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए रांची के सबसे सुरक्षित इलाका माने जाने वाले मोरहाबादी मैदान में जमकर फायरिंग की है. इस गोलीबारी में रांची का कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया. वहीं कालू के दो साथियों को गोली लगी है, जिनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है. रांची के मोरहाबादी स्थित हुए गैंगवार में मारे गए कालू लामा और घायल हुए राजू लामा और शुभम को रिम्स अस्पताल लाया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं मृतक कालू लामा का शव को मुर्दाघर में रखा जा गया है ताकि पुलिस प्रक्रिया होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके.

हाई सिक्योरिटी जोन में गैंगवारः जिस स्थान पर इस गैंगवार को अंजाम दिया गया है वहां मात्र 500 मीटर की दूरी पर पूर्व सीएम और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, रांची डीसी, रांची एसएसपी सहित कई आला अधिकारियों और मंत्रियों के आवास हैं. इस इलाके में दिनभर पुलिस मौजूद रहती है. फिर भी अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना के वक्त वहां मौजूद मंजू लामा बताती हैं कि वह अपने किसी निजी काम से अंतू चौक की तरफ जा रही थी. इसी दौरान दो गाड़ी आपस में टकरायी और फिर गोलीबारी शुरू हो गयी. जिसमें वो लोग भी घायल हो गए हैं. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए समय आने पर भेज दिया जाएगा. इस गोलीबारी को लेकर पुलिस जांच में जुटी गयी है. इधर कालू लामा की मौत के बाद उसके परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कैसे घटी घटनाः इस मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक पर सवार पांच अपराधी एक कार की रेकी करते हुए मोरहाबादी मैदान पहुंचे थे. उस कार में अपराधी कालू लामा अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था. अचानक अपराधियों ने उस कार को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. कार में बैठे लोग अपराधियों को देखकर भागने लगे लेकिन अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए उन्हें जमीन पर पटक कर गोली मार दी. इस घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल कुख्यात अपराधी कालू लामा की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Last Updated : Jan 28, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.