ETV Bharat / state

Top10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 11:04 AM IST

top-ten-news-of-jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

Naxal Attack in Jharkhand: नक्सलियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाया, भारत बंद सफल बनाने की कोशिश, Bharat Band: झारखंड में नक्सलियों का तांडव, लातेहार के बाद चाईबासा में भी उड़ाया रेलवे ट्रैक, प्रकाश पर्व 2021ः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ पहुंचे गुरुद्वारा, राज्य की खुशहाली के लिए टेका मत्था, नक्सलियों के रेलवे ट्रैक उड़ाने के बाद कई ट्रेन रद्द, कुछ ट्रेनों के बदले गए रूट. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11AM

  • Naxal Attack in Jharkhand: नक्सलियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाया, भारत बंद सफल बनाने की कोशिश

नक्सलियों ने लातेहार (Latehar) में रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है. भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) ने शुक्रवार की देर रात लातेहार के डेमू-रिचुघुटा (demu-richughuta)के बीच रेलवे पटरी को विस्फोट कर उड़ाया. नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद (Bharat band) की घोषणा की है. झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के भाकपा माओवादी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद माओवादी बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में उन्होंने भारत बंद (Bharat Band) का एलान किया है.

  • Bharat Band: झारखंड में नक्सलियों का तांडव, लातेहार के बाद चाईबासा में भी उड़ाया रेलवे ट्रैक

भारत बंद के दौरान झारखंड में नक्सलियों का तांडव देखने को मिल रहा है. नक्सलियों ने लातेहार के बाद चाईबासा में भी रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है.

  • प्रकाश पर्व 2021ः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ पहुंचे गुरुद्वारा, राज्य की खुशहाली के लिए टेका मत्था

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren) गुरु नानक की जयंती( birth anniversary of Guru Nanak) पर गुरुद्वारा पहुंचे. मेन रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और प्रार्थना की.

  • नक्सलियों के रेलवे ट्रैक उड़ाने के बाद कई ट्रेन रद्द, कुछ ट्रेनों के बदले गए रूट

नक्सलियों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए लातेहार में रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया है. इसके बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है. इसके अलावा कई ट्रन को रद्द भी किया गया है.

  • Bharat Band: माओवादियों के भारत बंद को लेकर गिरिडीह में हाई अलर्ट, सीमा पर रखी जा रही है कड़ी निगरानी

भाकपा माओवादियों के भारत बंद को लेकर गिरिडीह में हाई अलर्ट है. बंद को लेकर सुरक्षा बल सतर्क हैं. गिरिडीह जिले की सीमा सील कर लोगों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

  • अनोखी पहलः मेहंदी और हल्दी की रस्म में रक्तदान, कोरोना काल में पिता की ब्लड के अभाव में हो गई थी मौत

रांची के बरियातू स्थित वसुंधरा गार्डन निवासी भारती दुबे ने अनोखी पहल की है. उन्होंने अपनी बेटी की शादी से एक दिन पहले मेहंदी और हल्दी की रस्म के दौरान रक्तदान शिविर लगवाया, जिसमें 15 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया.

  • साहिबगंजः शहीद सिद्धो कान्हू पार्क जंगल में तब्दील! निराश होकर लौटते हैं पर्यटक

साहिबगंज में शदीह सिद्धो कान्हू पार्क (Shaheed Sidho Kanhu Park) मेंटेनेंस के अभाव में जंगल में तब्दील हो गया है. हालांकि पार्क के मेंटेनेंस को लेकर कमेटी बनाई गई है, लेकिन उसके पास फंड ही नहीं है.

  • कृषि कानून वापस करने की घोषणा पर सीएम हेमंत की तीखी प्रतिक्रिया, मंत्री आलमगीर ने भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है. सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी दलों के नेताओं के बयानों की बाढ़ सी आ गई है. इसी कड़ी में झारखंड के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के नेताओं ने क्या कहा है, ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

  • कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर पति की हत्या! गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ परिजनों का प्रदर्शन

धनबाद में बाधमारा इलाके के कुलटांड निवासी अजय दास की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर लगा है. परिजनों ने आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ महुदा थाने के समक्ष प्रदर्शन किया.

  • केंद्र सरकार जनता पर कानूनी आतंकवाद थोप रही है, खूंटी में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया वार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra modi) ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा 2021 (kartik purnima 2021) के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान (announcement of farm laws repeal) कर दिया है. इसको लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक जनसभा में बयान दिया है और केंद्र सरकार को डरपोक बताया है. वहीं केंद्र सरकार पर जनता पर कानूनी आतंकवाद (legal terrorism) थोपने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.